पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, स्प्रिट से बनाई जा रही थी अवैध शराब, शराब बनाने की 3 मशीनें, एक लाख लेबल, 22 हजार खाली पव्वे, 2784 अवैध देशी शराब के पव्वे, 1400 लीटर स्प्रिट और परिवहन के वाहन सहित मुलजिम को दबोचा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, स्प्रिट से बनाई जा रही थी अवैध शराब,

शराब बनाने की 3 मशीनें, एक लाख लेबल, 22 हजार खाली पव्वे, 2784 अवैध देशी शराब के पव्वे, 1400 लीटर स्प्रिट और परिवहन के वाहन सहित मुलजिम को दबोचा

मकराना (kalamkala.in)। पुलिस थाना मकराना द्वारा अवैध शराब के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब फैक्ट्री को जब्त किया है और आरोपी तिलोकचंद बावरी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 1400 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त करने के साथ ही अवैध स्प्रिट से निर्मित 2784 देशी शराब के पव्वे बरामद किए हैं और 22000 खाली पव्वे, 17000 ढक्कन, करीबन 1 लाख लेबल व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। अवैध शराब बनाने की 3 मशीनें भी बरामद की जाने के साथ ही अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन, एक ट्रेक्टर एवं पिकअप जप्त की है। यह मकराना पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आईपीएस) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर वैभव शर्मा (आरपीएस) के सुपरविजन एवं वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह आरपीएस, थानाधिकारी मकराना राजेश कुमार (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में ग्राम उचेरिया में अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुये आरोपी तिलोकचंद बावरी निवासी उचेरिया को अवैध शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। 8 जून को एएसआई पर्वतसिंह मय जाब्ता को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उचेरियां में स्प्रिट से अवैध देशी शराब का निर्माण करने की फैक्ट्री लगाई हुई है। इस पर पुलिस टीम ने ग्राम उचेरिया में कार्रवाई करते हुए आरोपी तिलोकचंद (48) पुत्र प्रभुराम बावरी, निवासी उचेरिया के रहवासी मकान व बाडा में स्प्रिट से अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ कर 2784 पव्वे तैयार अवैध देशी शराब, देशी शराब निर्माण की सामग्री, स्प्रिट 1400 लीटर, 22000 खाली पव्वे, लेबल, ढक्कन, पव्वे पैक करने की मशीन, अवैध शराब परिहवन करने में प्रयुक्त वाहन एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली एवं एक पिकअप जप्त कर आरोपी तिलोकचंद को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। यह कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार के साथ एएसआई पर्वतसिंह व एचसी जीवराज सिंह मकराना व भगवानसिंह परबतसर मय जाप्ता एवं मकराना के सिपाही रामकरण, ओम प्रकाश, दुर्गाराम व सिपाही प्रियंक कुमार परबतसर तथा महिला सिपाही अनिता व रेखा कुमारी एवं चालक बीरबल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements