रूडिप की ओर से महिला श्रमिकों का 14 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रूडिप की ओर से महिला श्रमिकों का 14 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत लाडनूं शहर में चल रहे सीवरेज कार्यों के तहत परियोजना में कार्यरत महिला श्रमिकों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए चल रहे 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू के मार्गदर्शन में लाडनूं स्थित एसटीपी 01 में इस शिविर का समापन किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना लाडनूं के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू ने महिला श्रमिकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करने पर बधाई देते हुए प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों का अपने भावी जीवन में लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन मैनेजर (एसीएम) रामकुमार सिंघल ने श्रमिकों को इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी श्रमिक महिलाओ को धन्यवाद दिया। सीएमएससी लाडनूं के सोशल सेफगार्ड नवल सिंह ने महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण में महिलाओं द्वारा नियमित भागीदारी सुनिश्चित करने पर धन्यवाद दिया तथा बताया प्रशिक्षण एक सीखने-सिखाने की प्रक्रिया है, जिसे हमें समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षणों भागीदारी कर अपने कार्यों में निखार लाकर अपने आप को और परिपक्व बनाने का मौका मिलता है। समापन समारोह ने रामकिशोर सैनी एसओटी व रामधन जाट, प्रशांत डे साइट इंजीनियर ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर तत्सम्बंधी राजमिस्त्री प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements