महिला शिक्षा में अग्रणी, श्रेष्ठ शिक्षण और सुरक्षित वातावरण के कारण विशेष बन चुका है लाडनूं का आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय,
प्रवेश जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 25 जुलाई से शुरू हो जाएंगी कक्षाएं
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं और आसपास के क्षेत्र में श्रेष्ठ गुणवतापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित-सुखद, मनोहारी वातावरण, अनुशासन व संस्कारों और विविध रोचक, मनोरंजक, शैक्षणिक व विकास में सहायक गतिविधियों को लेकर जिस शिक्षण संस्थान की ओर अभिभावक और छात्राएं सहज ही आकर्षित होते हैं, वो एकमात्र संस्थान है- जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय। यहां वर्तमान में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारम्भ किए जा चुके हैं और बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. प्रथम वर्ष में छात्राओं का प्रवेश जारी है।
प्रवेश प्रक्रिया की निर्धारित तिथियां
प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बीए, बीकाॅम व बीएससी के फस्र्ट सेमेस्टर में नया प्रवेश लेने वाले नियमित विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गई है। आवेदन निर्धारित लिंक online.jvbi.ac.in पर ओनलाईन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 100 रूपए विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन 31 जुलाई तक किया जा सकेगा। शुल्क जमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित है और 100 रूपए विलम्ब शुल्क सहित शुल्क जमा करवाने की आखिरी तिथि 14 अगस्त है। 25 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी और 25 जुलाई से ही कक्षाएं प्रारम्भ कर दी जाएंगी।
श्रेष्ठ शिक्षा के साथ सबसे अलहदा और सुरक्षित वातावरण है विशेषता
प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि महिला शिक्षा में अग्रणी आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के मनोरम हरीतिमा युक्त सुरम्य प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और पूर्ण सुरक्षित वातावरण व अनेक अन्य विशेषताओं के कारण यह क्षेत्र का एकमात्र विलक्षण महिला कॉलेज के रूप में पिछले लम्बे समय से प्रतिष्ठित रहा है। यहां स्मार्ट क्लासेज, सीसी टीवी कैमरे, अबाध विद्युत आपूर्ति, वाई-फाई युक्त परिसर, परिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब के अलावा हर विषय की पृथक समस्त सुविधा सम्पन्न लैब विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक साबित हो रही हैं। यहां विशाल केन्द्रीय पुस्तकालय, बुक बैंक सुविधा, कॅरियर कक्षाओं व कार्यक्रमों की सुविधा के साथ ज्ञान केन्द्र में अध्ययन की सुविधा, काउंसलिंग सुविधा, व्यक्तित्व विकास सुविधाएं, अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त पृथक महिला छात्रावास, बसों से आवागमन की सुविधा, एसीसी, एनएसएस, जिम, क्लब गतिविधियां, इनडोर व आउटडोर गेम्स के साथ समस्त खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की पूर्ण सुविधाएं आदि की व्यवस्थाएं यहां की विशेषताएं हैं। यहां सम्पूर्ण फैकल्टी उच्च शिक्षित-प्रशिक्षित एवं दक्ष व अनुभवी होने से शिक्षण कार्य अपने आप में अलग व विशेष रहता है।