लाडनूं के दुर्दशाग्रस्त बस स्टेंड की हालत में सुधार की मांग,
सड़क पर फैल रहे पेशाब से दुर्गंध का आलम, नालियों के गंदे पानी का बहाव थमा, आवारा पशुओं से लोग त्रस्त, बरसात में बनेंगे बाढ के हालात
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां के सबसे महत्वपूर्ण स्थल बस स्टेंड की दुदर्शा को लेकर वहां के व्यापारी, यात्री, आम नागरिक और सभी तरह के वाहनों के चालक बेहद परेशान हैं। यहां सुलभ शौचालय से गंदगी हो रही है। नालियों के पानी की आगे निकासी नहीं होने से बस स्टेंड पर फैलता है। आवारा सांड व कुते लोगों की परेशानी का कारण बनते हैं और बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बाढ के हालात बनने का अंदेशा बना हुआ है। इन सब मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता हुकम सिंह गणोड़ा, एडवाकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी, मो. हुसैन, तोलाराम रैगर, नन्दकिशोर, पुखराज, कैलाश भाटी, सुशील महेन्द्र, राजू, आमीन, दिनेश कुमार, याकूब, नूर मोहम्मद, राजकुमार सोनी, अयूब, तेजकरण सांखला, रविन्द्र सांखला, सांवरमल, सुरेन्द्र गहलोत, राजू सांखला आदि नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को पत्र देकर लाडनूं बस स्टेंड की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है।
सड़क पर फैलता है सुलभ शौचालय का पेशाब
पत्र में बताया गया है कि बस स्टेंड पर स्थित सुलभ शौचालय के नाले को खुले में छोड़ा गया है, जिससे दिन भर लोगों के पेशाब का सड़क पर बहना जारी रहता है। इससे पूरे बस स्टेंड पर गंदगी और बदबू फैल जाती है। मुसाफिरों, दुकानदारों और अन्य सभी लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन चुका है। आवारा पशुओं, सांडों व कुतों के कारण भी परेशानी हो रही है और इनकी संख्या बहुतायत में होने से इनके कारण जान-माल के नुकसान का अंदेशा हर समय बना रहता है।
बस स्टेंड पर बरसात में बनेगी बाढ की स्थिति
पत्र में बताया गया है कि लाडनूं बस स्टेंड पर नालियों का पानी भी आगे नहीं बहता है और बस स्टेंड पर फैल कर परेशानी पैदा करता है। अब लोगों को यह चिंता भी सताने लगी है कि बरसात आने पर उसके पानी की निकासी कैसे संभव होगी। उसके कारण पूरा बस स्टेंड भी डूब में आ जाएगा। उन्होंने लिखा है कि नगर पालिका प्रशासन को बहुत बार लिखे जाने के बावजूद इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राजस्थान हेल्प लाईन पर सैंकड़ों बार शिकायतें हो जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है और समस्या के सुधार की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बरसात आते ही बाढ की स्थिति बन जाएगी। घरों और दुकानों में पानी घुस जाएगा। बस स्टेंड पर कोई राहगीर, यात्री और वाहन तक नहं गुजर पाएंगे। पत्र में उपखंड अधिकारी से उम्मीद जताई गई है कि लाडनूं शहर की इस सबसे ज्वलंत समस्या का समाधान करवाएंगे।