जोधपुर की महिला और महाराष्ट्र के पुरुष ने मिलकर लाडनूं के मणूं निवासी युवक को विदेश के झांसे में लेकर 3 लाख रुपए ठगे, लाडनूं के अनेक लोगों से ये महिला-पुरुष कर चुके धोखाधड़ी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जोधपुर की महिला और महाराष्ट्र के पुरुष ने मिलकर लाडनूं के मणूं निवासी युवक को विदेश के झांसे में लेकर 3 लाख रुपए ठगे,

लाडनूं के अनेक लोगों से ये महिला-पुरुष कर चुके धोखाधड़ी

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के अनेक लोगों से उन्हें विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने वाले महिला व पुरुष के खिलाफ मणूं निवासी रघुवीरसिंह (29) पुत्र बजरंगसिंह राजपूत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुल्जिमान ज्योति नायडू जोधपुर एवं नावेत फ्रांसिस कोली निवासी रूम नंबर 304, करारी चावल, मस्जिद रोड, करारी राईस मिल के पास, सोपरा गांव टक्कीपड़ा, नालसोपरा, वेस्ट थाणे, महाराष्ट्र विदेश भेजने के काम करते हैं। उन्होंने उसे आबू धाबी में ऑयल फील्ड ऑफिसों में जॉब लगाने का कहा और कहा कि शुरू में उनके डाक्यूमेंट चार्ज लगेगा, उसके बाद 20 हजार रूपय कम्पनी से सलेक्शन मेल आने पर देने होंगे तथा उसके बाद मेडिकल के समय 20 हजार रूपये देने होंगे एवं 1 लाख 70 हजार रूपए वीजा आने पर देने होंगे। फिर 1 लाख रूपए कॉन्ट्रेक्ट होने पर देने होंगे। ये सभी रूपये उनके कहे अनुसार नावेत फ्रांसिस कोली के खाते में डालने का कहा गया।

मुल्जिमों के बताए अनुसार किया लगातार भुगतान

उसने मुल्जिमानों के कहे अनुसार मुल्जिम नावेत फ्रांसिस कोली के मोबाईल नंबर 9370124147 पर कुल 10 हजार 900 रूपए 21 मई को फोन पे किए एवं 23 मई को फिर 10 हजार रूपये तथा 25 मई को 10 हजार रूपए नावेत फ्रांसिस कोली के गोबाईल पर फोन पे से किये। इसके बाद 7 मई को 1 लाख 10 हजार रूपए फोन पे किए एवं 29 मई को 1 लाख 70 हजार रूपये जरिये आरटीजीएस के मुल्जिम के खाता में डीबीएस बैंक पर कर दिये।

ईमेल से भेजे फर्जी वीजा, कांटेक्ट लेटर

मुल्जिमों के कहे अनुसार उसने भेज दिये। मुल्जिमान ने 28 मई को उसके पास वीजा भेजा तथा 6 जून को कोन्ट्रेक्ट कन्डीशन ऑफ एम्पलॉयमेंट लेटर आसेने ऑयल फील्ड कम्पनी ड्रिलींग कम्पनी का भेजा और कहा कि जल्द से जल्द टिकट भेज देंगे।कम्पनी में जॉब के लिये जल्द ही जाना है।

ज्योति नायडू ने उसे झांसा देकर फंसाया

मुल्जिम ज्योति नायडू निवासी जोधपुर ने कहा कि अब आपको जल्द ही विदेश भेज देंगे। उनकी बातों पर उसने विश्वास रखा। मुल्जिम ज्योति नायडू ने ही गुल्जिम नावेत फ्रांसित्स कोली के अकाउण्ट में रूपये डलवाये थे एवं 10 जून को अंतिम समय जब अभियुक्त ज्योति नायडू से बात हुई तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं कहा कि वह तो आगे नावेत फ्रांसिस कोली से काम करवा रही है और वह फोन नहीं उठा रहा है। तब उसने सीधे मुल्जिम नावेत फ्रांसिस कोली के मोबाईल नंबर पर फोन किया परन्तु उसका मोबाईल बंद आ रहा था। इस तरह मुल्जिमानों ने विदेश भेजने के नाम पर उके साथ धोखाधड़ी कर रूपये हड़प कर लिये एवं अपने मोबाईल भी बंद कर लिए।

लाडनूं के अनेक लोगों से की इन्होंने ठगी

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन मुल्जिमानों ने लाडनूं तहसील से करीब 3-4 व्यक्तियों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये हड़पे है। मुल्जिम नावेत फरानसिस कोली ने अपनी ईमेल आईडी admin@oimindia.in से उसकी आईडी raghuveer.rathore66@gmail.com पर वीजा, कान्ट्रेक्ट लेटर व अन्य दस्तावेज भेजे थे, जो सम्पूर्ण दस्तावेज कूटरचित एवं फर्जी हैं। रिपोर्ट के साथ मुल्जिम के फोन पे एवं अकाउण्ट में भेजे रूपयों की प्रतियां भी सलग्न की है। पुलिस ने धारा 420, 406, 120बी आईपीसी के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements