व्यक्तिगत विकास के लिए योग व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है- न्यायाधीश डा. विमल व्यास, न्यायालय परिसर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

व्यक्तिगत विकास के लिए योग व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है- न्यायाधीश डा. विमल व्यास,

न्यायालय परिसर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय न्यायालय परिसर में न्यायाधीश डाॅ. विमल व्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग समारोह में सभी सम्भागियों को योगाभ्यास करवाया। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश मेड़ता के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर लाडनूं में ताल्लुका विधिक सेवा समिति लाडनूं के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए न्यायाधीश डाॅ. विमल व्यास ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर के लोगों को योग की प्राचीन प्रथा को अपनाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का अवसर प्रदान करने वाला दिवस है। योग व्यक्तिगत विकास के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है, मन, शरीर और आत्मा के एकीकरण का पोषण करता है। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लाडनूं सुषमा पारीक, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाडनूं डाॅ. विमल व्यास, अभियोजन अधिकारी घनश्याम सोनी, अधिवक्तागण रविन्द्रसिंह मेड़तिया, जयवीरसिंह एवं न्यायालय स्टाफ दुर्गाराम, मदनसिंह, अजीत, गोरधनसिंह, चन्द्रप्रकाश, चांदमल, नरेन्द्र, विष्णु काकड़ा, श्रवणकुमार, आजादसिंह, पहलवान, आलमअली आदि सबने उपस्ािित रह कर सामुहिक रूप से विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements