एक चित्र ही काफी है, कथा-व्यथा वर्णित करने को- मामूली बरसात ने ही कर दिया आगाज लाडनूं के पूरे बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम के डूब जाने का, खंदेड़ा और नालों की पूरी खुदाई-सफाई जरूरी, उपेक्षा के परिणाम खतरनाक रहेंगे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

एक चित्र ही काफी है, कथा-व्यथा वर्णित करने को-

मामूली बरसात ने ही कर दिया आगाज लाडनूं के पूरे बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम के डूब जाने का,

खंदेड़ा और नालों की पूरी खुदाई-सफाई जरूरी, उपेक्षा के परिणाम खतरनाक रहेंगे

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। बरसात ने बुधवार शाम को बूंदाबांदी के साथ आगाज किया, लोगों को ठंडक का अहसास हुआ, गर्मी से निजात मिली, लेकिन इसके साथ ही लोगों की चिंताएं बढ़ गई। बस स्टेंड पर भरा पानी देख कर लोगों में चर्चा रही कि अगर बरसात ज्यादा हो गई तो लाडनूं का क्या होगा? बस स्टेंड तो पूरा पानी में समा जाएगा, सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के अंदर चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देगा, जो निकासी के अभाव में कई-कई दिनों तक जमा रहेगा। बस स्टेंड भरने के बाद पूरे शहर का वह पानी मालियों के बास की तरफ जाएगा और लोगों के आवागमन को बाधित करने के साथ ही घरों में घुसने लगेगा। इससे जान-माल के नुकसान की संभावनाएं रहेंगी।
बस स्टेंड पर जमा पानी भी कई दिनों तक भरा रहेगा, बसों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए भारी परेशानी रहेगी। आटो रिक्शा नहीं लग पाएंगे, ठेलों पर माल बेचने वालों को जगह छोड़नी होगी। सुखदेव आश्रम में आने-जाने का रास्ता ही काफी दिनों तक अवरुद्ध रहेगा।

हजारों लोगों के लिए है यह परेशानी का सबब

यह सब केवल कल्पनाएं नहीं है, बल्कि अनेक बरसातों के दौरान आंखों देखी हकीकत है। जब से खंदेड़ा को मिट्टी से पाटने के भूमाफियाओं के प्रयास किए जाने लगे हैं, तब से यह हकीकत सामने आने लगी है। नगर पालिका ने खंदेड़ा पर अपनी भूमि होने का बोर्ड लगाया गया और जेसीबी लगा कर कई बार खुदाई करवाई गई, लेकिन कुछ दिनों बाद पालिका सुस्त हो जाती है और भूमाफिया सक्रिय रहते हैं। आखिर यह चोर-पुलिस का खेल नगरपालिका के साथ कब तक चलेगा। सुखदेव आश्रम के पास से खंदेड़ा में जाने वाले नाले की नियमित सफाई नहीं होती और कभी-कभार सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके छोड़ दी जाती है, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध ही बनी रहती है। नगरपालिका इस ओर अपना उपेक्षात्मक रवैया रख कर सैंकड़ों ही नहीं हजारों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements