लाडनूं के आधी पट्टी-गोविन्द भवन क्षेत्र में जल-सप्लाई की समस्या, 100 से 150 घंटों के अंतराल की जगह 72 घंटों बाद पानी देने की मांग, उपखंड स्तरीय जन सुनवाई और संपर्क पोर्टल की शिकायतों का भी कोई असर नहीं

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के आधी पट्टी-गोविन्द भवन क्षेत्र में जल-सप्लाई की समस्या, 100 से 150 घंटों के अंतराल की जगह 72 घंटों बाद पानी देने की मांग,

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई और संपर्क पोर्टल की शिकायतों का भी कोई असर नहीं

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां आधी पट्टी, गोविन्द भवन एरिया में पेयजल सप्लाई व्यवस्था सही नहीं होने की शिकायत करते हुए आपूर्ति सुधारे जाने की मांग को लेकर कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को देकर गत 13 जून को जन सुनवाई के दौरान आधी पट्टी, गोविन्द भवन एरिया में पानी सप्लाई में सुधार व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के परिवाद सं. 062406519551151 दिनांक 14-06-24 के निस्तारण की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि जन सुनवाई दिनांक 13-06-24 में एसडीएम को अवगत करवाया गया था कि गोविन्द भवन एरीया में 5-6 दिनों से मात्र एक घंटे ही पानी की सप्लाई आती है, जिसमें मात्र 600-700 लीटर ही पानी आता है, जो अपर्याप्त और सामान्य जन का शोषण है। साथ ही जलदाय विभाग की नाकामी का सबूत है। इस जन सुनवाई में रखी बात पर आपके हस्तक्षेप के बाद भी जलदाय विभाग ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसका केवल राजस्थान सम्पर्क पर परिवाद दर्ज कर दिया गया। अंत में 20 जून को परिवाद का किसी भी तरह का समाधान किए बिना ही निस्तारण कर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि एक असक्षम सहायक अभियंता की मनमर्जी और दया पर 5-6 दिनों में 600-700 लीटर पानी में अपनी दिनचर्या पूरी करने पर की मजबूरी अब असहनीय है। उन्होंने 72 घंटे के अंतराल से पानी की सप्लाई व्यवस्था की जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ष्याम सुन्दर शर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा, दिलीप वर्मा, सरिता सैन, बच्छ कंवर, मदन मोहन, छत्तर जैन आदि शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements