लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। ऐरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रविवार को जिले के अलग-अलग थानों के बदमाशों की धरपकड़ की गई है। जिले में 181 पुलिस अधिकारियों की 40 टीमों ने कार्रवाई करते हुए अनेक मामलों में वांछित 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं टॉप-10 में चिह्नित 4 बदमाश, 7 स्थाई वारंटी व शांतिभंग के अंतर्गत 34 आरोपी भी दबोचे गए।

लाडनूं के वांछित तीन मुलजिम जेल भेजे

लाडनूं थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के लंबे समय से फरार चल रहे 3 वारंटी बदमाशों को पकड़कर जेल भिजवाया गया है। अलग अलग मामलों में वांछित चल रहे राजेश कुमार मिश्रा पुत्र धीरेंद्र मिश्रा निवासी राजकीय चिकित्सालय के पीछे लाडनूं ,भरत पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी नयाबास सुजानगढ़ एवं वांछित नवरतनमल पुत्र इन्द्रचन्द ओसवाल निवासी सागर रोड़ सुजानगढ़ सहित तीनों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, उन्हें गिरफ्तार कर मकराना पेश किया गया, जहां से उन्हें डीडवाना जेल दाखिल करवाया गया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements