लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। ऐरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रविवार को जिले के अलग-अलग थानों के बदमाशों की धरपकड़ की गई है। जिले में 181 पुलिस अधिकारियों की 40 टीमों ने कार्रवाई करते हुए अनेक मामलों में वांछित 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं टॉप-10 में चिह्नित 4 बदमाश, 7 स्थाई वारंटी व शांतिभंग के अंतर्गत 34 आरोपी भी दबोचे गए।
लाडनूं के वांछित तीन मुलजिम जेल भेजे
लाडनूं थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के लंबे समय से फरार चल रहे 3 वारंटी बदमाशों को पकड़कर जेल भिजवाया गया है। अलग अलग मामलों में वांछित चल रहे राजेश कुमार मिश्रा पुत्र धीरेंद्र मिश्रा निवासी राजकीय चिकित्सालय के पीछे लाडनूं ,भरत पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी नयाबास सुजानगढ़ एवं वांछित नवरतनमल पुत्र इन्द्रचन्द ओसवाल निवासी सागर रोड़ सुजानगढ़ सहित तीनों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, उन्हें गिरफ्तार कर मकराना पेश किया गया, जहां से उन्हें डीडवाना जेल दाखिल करवाया गया।