लाडनूं में रेल्वे फाटक के सामने बन रहे स्पीड ब्रेकर को लेकर लोगों का विरोध जारी, रेल्वे अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षण, ब्रेकर का लेवल नीचा रखे जाने पर सहमति बनी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में रेल्वे फाटक के सामने बन रहे स्पीड ब्रेकर को लेकर लोगों का विरोध जारी,

रेल्वे अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षण, ब्रेकर का लेवल नीचा रखे जाने पर सहमति बनी

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। यहां नगर पालिका के स्टेडियम के पास रेल्वे क्रासिंग फाटक के सामने नियमों से परे हटकर स्पीड ब्रेकर बनवाकर आवागमन अवरुद्ध करने के मामले में रविवार दूसरे दिन भी स्थानीय वार्डवासियों ने विरोध जताया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर रेल्वे कंस्ट्रक्शन अधिकारी सतीश चौधरी के निर्देश पर रवि कुमार ने मौके पर आकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनको स्पीड ब्रेकर बनने के बाद यहां आवागमन में होने वाली दुविधाओं के बारे में उन्हें बताया व ब्रेकर को नियमानुसार एवं डाऊन लेवल में बनवाने की मांग की। पार्षद मोहम्मद नदीम ने बताया कि यहां फाटक के सामने स्पीड ब्रेकर पहले से बना हुआ है। फिर भी, रेलवे ठेकेदार के कर्मचारी अपनी मनमर्जी से नियम विपरीत बनाने में जुटे हुए हैं। इससे यहां रेलवे फाटक पार जो बिल्डिंग मैटेरियल वाले गोदाम बने हुए हैं, उनसे दिनभर निर्माण सामग्री पट्टियां, ईंटें भरकर लेकर निकलने वाली छकड़ी गाड़ी वाले मजदूरों को फाटक क्रॉस कर दूसरी साईड जाने में भारी दिक्कत पैदा होगी। इसके आलावा लाडनूं से जसवन्तगढ़ की ओर जाने वाले सवारी टेम्पो व लोडिंग टेम्पो को निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पार्षद मोहम्मद नदीम, अब्दुल हमीद, मोहम्मद युसूफ, फिरोज छिम्पा, श्रवण नागपुरिया, सेठी आदि ने विरोध जताया। इस बारे में रेल्वे कंस्ट्रक्शन अधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि स्टेडियम के पास एकत्रित बारिश के पानी को रेल्वे पटरियों पर आने से रोकने के लिए ब्रेकर बनवा रहे है आमजन का आवागमन प्रभावित नहीं हो, इसलिये ब्रेकर का लेवल डाऊन किया जायेगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements