लाडनूं में रेल्वे फाटक के सामने बन रहे स्पीड ब्रेकर को लेकर लोगों का विरोध जारी,
रेल्वे अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षण, ब्रेकर का लेवल नीचा रखे जाने पर सहमति बनी
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। यहां नगर पालिका के स्टेडियम के पास रेल्वे क्रासिंग फाटक के सामने नियमों से परे हटकर स्पीड ब्रेकर बनवाकर आवागमन अवरुद्ध करने के मामले में रविवार दूसरे दिन भी स्थानीय वार्डवासियों ने विरोध जताया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर रेल्वे कंस्ट्रक्शन अधिकारी सतीश चौधरी के निर्देश पर रवि कुमार ने मौके पर आकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनको स्पीड ब्रेकर बनने के बाद यहां आवागमन में होने वाली दुविधाओं के बारे में उन्हें बताया व ब्रेकर को नियमानुसार एवं डाऊन लेवल में बनवाने की मांग की। पार्षद मोहम्मद नदीम ने बताया कि यहां फाटक के सामने स्पीड ब्रेकर पहले से बना हुआ है। फिर भी, रेलवे ठेकेदार के कर्मचारी अपनी मनमर्जी से नियम विपरीत बनाने में जुटे हुए हैं। इससे यहां रेलवे फाटक पार जो बिल्डिंग मैटेरियल वाले गोदाम बने हुए हैं, उनसे दिनभर निर्माण सामग्री पट्टियां, ईंटें भरकर लेकर निकलने वाली छकड़ी गाड़ी वाले मजदूरों को फाटक क्रॉस कर दूसरी साईड जाने में भारी दिक्कत पैदा होगी। इसके आलावा लाडनूं से जसवन्तगढ़ की ओर जाने वाले सवारी टेम्पो व लोडिंग टेम्पो को निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पार्षद मोहम्मद नदीम, अब्दुल हमीद, मोहम्मद युसूफ, फिरोज छिम्पा, श्रवण नागपुरिया, सेठी आदि ने विरोध जताया। इस बारे में रेल्वे कंस्ट्रक्शन अधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि स्टेडियम के पास एकत्रित बारिश के पानी को रेल्वे पटरियों पर आने से रोकने के लिए ब्रेकर बनवा रहे है आमजन का आवागमन प्रभावित नहीं हो, इसलिये ब्रेकर का लेवल डाऊन किया जायेगा।