जन आधार योजना, संस्था आधार, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाया जाए- राजीव चौधरी, सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारी ने किया लाडनूं ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जन आधार योजना, संस्था आधार, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाया जाए- राजीव चौधरी,

सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारी ने किया लाडनूं ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण

लाडनूं (kalamkala.in)। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के सहायक निदेशक राजीव चौधरी ने यहां पंचायत समिति लाडनूं में स्थित ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर विभाग द्वारा संचालित जन आधार योजना, संस्था आधार, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाने तथा आमजन को इन योजनाओं से सम्बंधित आ रही सभी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का ब्लॉक स्तर पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर स्थापित जन आधार हेल्पडेस्क पर दर्ज की गई समस्त प्रकार की शिकायतों का जिले या निदेशालय के अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित एवं गुणवतापूर्ण समाधान करवाकर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। साथ ही रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) स्तर पर बकाया ई-साइन का त्वरित समाधान करवाने हेतु ब्लॉक टीम को निर्देशित किया गया।

दुजार में डिजीटल पेंडेंसी निस्तारण के निर्देश 

ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण पश्चात् अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) ग्राम पंचायत दुजार के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा डिजीटल पेंडेसी को निस्तारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक राजेन्द्र मेघवाल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी लीलाधर स्वामी, सांख्यिकी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठौड एवं वरिष्ठ सहायक राजू राम बिरडा उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements