ड्राइविंग करते समय झपकी आने से पेड़ से टकराई गाड़ी और एक ही परिवार के 3 जनों की मौत, 3 हुए घायल, बोलेरो में थे 7 जने सवार, एक बालिका सुरक्षित बची, डीडवाना से लौटते हुए सांवराद के पास हुआ हादसा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ड्राइविंग करते समय झपकी आने से पेड़ से टकराई गाड़ी और एक ही परिवार के 3 जनों की मौत, 3 हुए घायल,

बोलेरो में थे 7 जने सवार, एक बालिका सुरक्षित बची, डीडवाना से लौटते हुए सांवराद के पास हुआ हादसा

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। गाड़ी चलाते हुए नींद की झपकी आने से बोलेरो गाड़ी बेकाबू हैकर एक पेड़ से टकरा गई और इस भीषण सड़क हादसे में ग्राम कसूम्बी के रहने वाले एक ही परिवार के 3 जनों की मौत हो गई और 3 जने घायल हो गए। घायलों को दुर्घटना-स्थल से डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रैफर करके जयपुर भेजा गया।

इस प्रकार हुआ यह हादसा

घटनानुसार कसूम्बी उपादड़ा के रहने वाले श्रवण गैदर जाति प्रजापति अपने परिवार के सदस्यों के साथ डीडवाना में रिश्तेदारी में शादी में जाकर वापस लौट रहे थे। डीडवाना से आते समय सांवराद के पास श्रवण गैदर को गाड़ी चलाते-चलाते अचानक झपकी आ गई। इस कारण उनकी गाड़ी बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 200-250 मीटर तक चली और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो का ऊपर का हिस्सा अलग होकर दूर जा गिरा। गाड़ी की स्पीड अधिक होने से इस हादसे इतना भीषण रूप सामने आया। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए। गाड़ी में कुल सात जने सवार थे, लेकिन उनमें से एक 16 साल की लड़की, जो मृतक श्रवण गैदर की पोती सुरक्षित बच गई। उसे घर भिजवा दिया गया। डीडवाना के बांगड़ होस्पिटल में घायलों से मिलने श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद पहुंचे और घायलों के हालात जाने।

ये थे हादसे के मृतक व घायल

इस सड़क हादसे में मरने वालों में श्रवण गैदर (55), उसके भाई की पत्नी तुलछांदेवी (44) और उसका दोहिता शिवा (18) शामिल हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में श्रवण गैदर की पत्नी संतोष (52), पुत्री बसंती (36) एवं दोहिती राजश्री (15) शामिल हैं। डीडवाना से रैफर करने के बाद इनमें से राजश्री को सीकर भर्ती करवाया गया और अन्य दोनों को जयपुर के एसएमएस होस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां से संतोष का उपचार किए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। जयपुर के अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए कसूम्बी निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा, आनंद बागड़ा व अनिल पिलानिया पहुंचे व अस्पताल में व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
मृतक श्रवण गैदर चैन्नई में व्यवसायी था। वहां उसकी होटल्स बताई गई है। गैदर धार्मिक व सामाजिक सहयोग की प्रवृत्ति के थे। बोलेरो गाड़ी को वे स्वयं ही ड्राइव कर रहे थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements