लाडनूं के रामद्वारा सत्संग भवन में चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम 17 जुलाई से,
प्रमुख विद्वान धर्म-पुरूष रामकुमार तिवाड़ी के होगें प्रवचन
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। रामस्नेही संतों की तपोस्थली रहे लाडनूं के राहूगेट के पास स्थित रामद्वारा सत्संग भवन में भव्य चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम का आयोजन 17 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं परम मनीषी रामकुमार तिवाड़ी इस सत्संग कार्यक्रम में प्रवक्ता रहेंगे। इस रामद्वारा भवन में स्वामी रामनिवास महाराज, उनके गुरू और अब संत अमृताराम महाराज अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। इस बार संत अमृताराम महाराज का चातुर्मास प्रवास इंदौर में होने से यहां इस रामद्वारा भवन में विद्वान लेखक-कवि, धार्मिक व्यक्तित्व व गृहस्थी संत रामकुमार तिवाड़ी अपनी श्रावण मास की कथा-वाचन की सेवाएं प्रदान करेंगे। तिवाड़ी द्वारा लिखित ‘देवदर्शन’ आदि अनेक धार्मिक पुस्तकें काफी चर्चित एवं सराहनीय, संग्रहणीय रहीं हैं। यहां शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता और चाव बना हुआ है कि एक महान विद्वान व्यक्ति से उन्हें धार्मिक प्रवचन सुनने को मिलेंगे और उनकी श्रावण मास की कथा-श्रवण की साधना व सत्संग को नई आध्यात्मिक दिशा मिल सकेगी।