विदेश से मेडिकल डॉक्टर की डिग्री लेकर आने पर परिजनों व नागरिकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
मारवाड़ मूंडवा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा से मोहम्मद अली पुत्र बुन्दू खान (रेलवे गार्ड) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास करके डॉक्टर बन कर वापस अपने शहर मूंडवा लौटने पर शहर वासियों और परिवार वालों ने उनका माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया।
यहां मुस्लिम समाज के दो युवाओं ने एमबीबीएस के एग्जाम पास करके मेडिकल डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है। डॉ. मोहम्मद अली ने बताया कि वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल युनिवर्सिटी अक्तोबे से उन्होंने पांच साल की एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के एक साल बाद विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा पास कर अच्छे अंक प्राप्त किए। उनका अपने वतन भारत लौट कर मूंडवा पहुंचने पर सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. मोहम्मद अली का परिणाम 16 जुलाई को आया, जिसे सभी को खुशी हुई। मोहम्मद अली ने चिकित्सक बन कर अपने माता-पिता का सपना पूरा कर दिया है। उसने बताया कि कजाकिस्तान से डॉक्टर की पढ़ाई पर उनके माता-पिता ने 40 लाख का खर्च उठाया है। डिग्री हासिल कर मारवाड़ मूंडवा आने पर मोहम्मद अली के पिता बुंदू खान, माता सरीफन बानो, बड़े पापा भंवरू, कालू , असकर व छोटू, सद्दीक, शकूर, जाकिर, भाई अजहरुद्दीन, पिन्दु, डॉ. मंसूर अली, अर्जुन मुंडेल, सफी, सद्दाम खोखर, बबलू, कालू, सद्दाम आदि ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया।
