*लाडनूं में जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 21 जुलाई को* तैयारियां व जन सम्पर्क अभियान तेज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

*लाडनूं में जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 21 जुलाई को*

तैयारियां व जन सम्पर्क अभियान तेज

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय ग्रामोत्थान छात्रावास के तत्वावधान में छात्रावास परिसर में लाडनूं जाट समाज का जाट प्रतिभा सम्मान समारोह 21 जुलाई रविवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। ग्रामोत्थान छात्रावास के अध्यक्ष डॉ. रिद्धकरण बेनीवाल ने बताया कि समाज के प्रतिभावान बालक एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा होंगे। अध्यक्षता नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान आयोग के अध्यक्ष सी. आर. चौधरी, राजस्व उपनिवेशन और सैनिक कल्याण राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, वरिष्ठ आईएएस आरूषि मलिक, पंचायत समिति लाडनूं के प्रधान हनुमानराम कासनियां, सेवानिवृत्त आरएएस जस्साराम सिहाग, अपर कमिश्नर परिवहन विभाग (से.नि.) डा. नानूराम चोयल, शंकरलाल बगड़िया, भगवान राम कालेर आदि होंगे।

गांव-गांव जन सम्पर्क जारी

ग्रामोत्थान छात्रावास समिति के उपाध्यक्ष हरनाथ पूनियां ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर निम्बी, रताऊ, गेनाणा, ओडींट, सुनारी, मीठड़ी, तंवरा, रोड़ू, जसवंतगढ़, रिंगण, लैडी, कसूम्बी सहित अनेक गांवों में जन सम्पर्क कर कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियां तेज

ग्रामोत्थान छात्रावास के सचिव डॉ. परसाराम बैन्धा ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां बांट दी गई है, जिसको लेकर समाज के सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements