हाईवे पर जैन विश्व भारती रोड कार और बाइक टकराई, मगरा बास निवासी पिता-पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर जैन विश्व भारती तिराहे पर एक कार व मोटरसाइकिल भिड़ंत होने से पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको निजी वाहन से सुजानगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर होने से हाई सेंटर के लिए अन्यत्र रैफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार लाडनूं के मगरा बास निवासी गुलाबचंद (45) पुत्र भंवरलाल सोनी तथा उनका पुत्र देव सोनी दोनों मोटरसाइकिल से सुजानगढ़ से आ रहे थे कि मेगा हाईवे पर जैन विश्व भारती मोड़ पर उनकी बाईक से एक कार की टक्कर हो गयी। हादसे की सूचना मिलने पर सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, मामला लाडनूं थाने के क्षेत्राधिकार का होने के कारण लाडनूं पुलिस थाने को सूचित किया गया। इस पर लाडनूं पुलिस भी मौक़े पर पहुंच गई और फिर सुजानगढ़ के अस्पताल जाकर पूरी जानकारी प्राप्त की।