भाजपा नेता बागड़ा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी से मिले, करंट बालाजी चौराहे पर ओवरब्रिज बनवाने, सीकर-नोखा हाईवे को फोेरलेन करने एवं जल जीवन मिशन में अनावश्यक देरी को लेकर की वार्ता

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भाजपा नेता बागड़ा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी से मिले,

करंट बालाजी चौराहे पर ओवरब्रिज बनवाने, सीकर-नोखा हाईवे को फोेरलेन करने एवं जल जीवन मिशन में अनावश्यक देरी को लेकर की वार्ता

लाडनूं (kalamkala.in)। पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा कसूम्बी ने सोमवार को जयपुर में पर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी से मिल कर उन्हें लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यों को लेकर बातचीत की आर उन्हें अनेक कार्यों स अवगत करवाया। बागड़ा ने उन्हें लाडनूं विधानसभा के बड़े कार्यों में लाडनूं शहर के करंट बालाजी चौराहा पर ओवर ब्रिज क निर्माण, सीकर-नोखा हाईवे को फोरलेन करने व जलजीवन मिशन के कार्य में देरी होने से आ रही समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। राज्यसभा सदस्य तिवाड़ी ने बागड़ा के सामने ही इन सब समस्याओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से बात की और उनसे चर्चा कर के जल्दी ही इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आदेशित किया। इस अवसर पर अनिल पिलानिया व तरुण बागड़ा भी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल