लाडनूं के मगरा बास और जसवंत गढ़ के जीएसएस पर मेंटीनेंस कार्य के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के मगरा बास और जसवंत गढ़ के जीएसएस पर मेंटीनेंस कार्य के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के मगरा बास एवं जसवंतगढ़ जीएसएस पर आवश्यक मेंटीनेंस कार्य किए जाने के कारण दोनों जीएसएस से सम्बद्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को चार घंटों तक बिजली बंद रखी जाएगी।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लाडनूं के सहायक अभियन्ता राकेश कुमार मीणा ने जानकारी दी कि 14 अगस्त बुधवार को मगरा बास जीएसएस पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य करने के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे मगरा बास, बड़ा बास, सैन मंदिर, मालासी रोड, सुनारी रोड, जावा बास, जोधा बास, महिमा मेडिकल, शहरिया बास आदि एरिया की सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार बुधवार को ही जसवंतगढ़ जीएसएस पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य करने के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी जिससे जसवंतगढ़, आसोटा, डाबड़ी, पदमपुरा, भाखड़ा कॉलोनी आदि एरिया की सप्लाई बंद रहेगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन