शहरों की सफाई व ऑटो टीपर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश, पालिकाओं को हस्तांतरित भूमियों पर सर्वे कर कॉलोनी विकसित की जाए, जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शहरों की सफाई व ऑटो टीपर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश, पालिकाओं को हस्तांतरित भूमियों पर सर्वे कर कॉलोनी विकसित की जाए,

जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में आयोजित जिले के सभी अधिकारियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा भी की गई। बैठक में कलेक्टर असावा ने नगरपरिषद व नगरपालिकाओं को साफ-सफाई व ऑटो टीपर व्यवस्था दुरुस्त करने तथा वार्डों की नियमित मोनिटरिंग करने और एमआरएफ प्लांट को सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश प्रदान किए।
सभी राजस्व अधिकारियों व नगर पालिका के अधिकारियों को अतिवृष्टि में तालाबों, जोहड़ों व टांकों आदि के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही नगरपरिषद व नगरपालिकाओं को हस्तानांतरित भूमियों का सर्वे तथा भूमियों को राजकीय तहबील में लेने व बोर्ड लगाने तथा कॉलोनी विकसित करने हेतु प्लान तैयार कर निलामी की कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किये गये।

सम्पर्क पोर्टल के परिवादों का शीघ्र निराकरण हो

राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर द्वारा रास्ते संबंधी परिवादों बाबत प्रति कार्यालय रजिस्टर संधारण किया जाकर रास्ता खोलने की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। राजस्थान संपर्क पोर्टल के प्रकरणों को नियत समय सीमा में निस्तारित करने व कम से कम 10 प्रतिशत परिवादियों से स्वयं वार्ता करके की गई कार्यवाही बाबत जानकारी प्रदान करें। राजस्व न्यायालयों में 5 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से अधिक के प्रकरणों में स्वयं आदेशिका लिखने एवं साप्ताहिक सुनवाई करने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं नगरपरिषद-नगरपालिकाओं के समस्त आयुक्त व अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements