लाडनूं में बंद, रैली, ज्ञापन का आयोजन 21 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आयोजन, अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघ की घोषणा, गौरव पथ से निकलेगी रैली, कालूराम गैनाणा ने शांति की अपील करते हुए सबको सतर्क किया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में बंद, रैली, ज्ञापन का आयोजन 21 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आयोजन,

अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघ की घोषणा, गौरव पथ से निकलेगी रैली, कालूराम गैनाणा ने शांति की अपील करते हुए सबको सतर्क किया

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेश महासचिव कालूराम गैनाणा ने अनुसूचित जाति, जन जाति के समस्त नागरिकों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा 1 अगस्त को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण के फैसले के विरोध में 21 अगस्त के देशव्यापी भारत बंद के समर्थन में लाडनूं में भी अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघ के तत्वावधान में बंद रखा गया है। इसके तहत 21 अगस्त को प्रातः 11 बजे सभी यहां गौरव पथ स्थित मेघवाल समाज विकास संस्थान में एकत्र होकर सभी को एक साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचेंगे। वहां तक सभी एक रैली के रूप में जाएंगे और आरक्षण के कोटे से कोटे के विरोध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा।

शांतिपूर्ण रहे रैली व ज्ञापन का कार्यक्रम, खुद खरीदारी का बहिष्कार करें

कालूराम गैनाणा ने कहा है कि सभी अपने-अपने स्तर पर आरक्षण से वंचित लोगों से समन्वय एवं समझाईश कर स्थानीय लोगों, संगठनों एवं जन-जन तक समन्वय स्थापित कर 21 अगस्त को ठीक 11 बजे पहुंचकर रैली एवं ज्ञापन देने में भाग अवश्य लें। लेकिन कार्यक्रम के दौरान सभी ध्यान रखें कि सभी शांन्तिपूर्ण ढंग से अनुशासनात्मक रूप में रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनावें। शहर की सभी आपातकालीन सेवाओं चिकित्सा, पेयजल, स्कूलों, यातायात आदि को बंद से प्रभावित नहीं करें। शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखें। किसी भी प्रकार के उत्तेजक या आपत्तिजनक नारे आदि नहीं लगावें। किसी भी राजनीतिक पार्टी विशेष के बैनर व झंडे आदि का प्रयोग नहीं करें। राजकीय व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं।शांतिपूर्ण मार्च में असामाजिक-शरारती तत्वों से सावधानी बरतें। व्यापारियों से अनावश्यक न उलझें। इसके अलावा 21 अगस्त को बंद के दौरान कोई भी अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग का व्यक्ति किसी भी दुकान से कोई भी वस्तु न खरीदें।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements