लाडनूं में प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 अक्टूबर को होगा, तैयारियां जोर-शोर से जारी, युवा टीम की बैठक आयोजित, मेड़तिया सिलावट समाज के इस आयोजन में 32 जोड़े बंधेंगे शादी के बंधन में, 10 हजार लोग करेंगे शिरकत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 अक्टूबर को होगा, तैयारियां जोर-शोर से जारी, युवा टीम की बैठक आयोजित,

मेड़तिया सिलावट समाज के इस आयोजन में 32 जोड़े बंधेंगे शादी के बंधन में, 10 हजार लोग करेंगे शिरकत

कलम कला न्यूज। लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। मेड़तिया सिलावट समाज का प्रदेश स्तरीय सामुहिक विवाह सम्मेलन आगामी 20 अक्टूबर को लाडनूं में आयोजित किया जाएगा। इस समय सम्मेलन का आयोजन लाडनूं के पुरानी ऊन मिल के पीछे के ग्राउंड में किया जाएगा। इसमें एक साथ 32 जोड़ों की निकाह सम्पन्न होगा। सम्मेलन में राज्य भर के 10 हजार से अधिक लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है। इस सब को देखते हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है।

युवाओं से टीम वर्क में कार्य करने की अपील

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को मेड़तियान सिलावट पंचायत भवन में मोहम्मद ज्यान बल्खी की अध्यक्षता में युवा टीम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदर ज्यान मोहम्मद बल्खी ने सभी युवाओं से एकजुट होकर टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। सम्मेलन की सफलता और तैयारियों के सम्बंध में मास्टर अख़्तर हुसैन, नवाब आलम, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल अज़ीज़ व मास्टर अब्दुल सलाम आदि ने भी अपने विचार रखे। मीडिया प्रभारी अबू बकर बल्खी ने बताया कि लाडनूं में यह प्रथम अवसर है कि यह विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, इसमें मेड़तियान सिलावट समाज के करीब 32 जोड़ों का निकाह एक साथ व कम खर्च में होगा। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से करीब 10 हजार समाज के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

500 युवाओं की 50 टीमें करेंगी काम 

अबू बकर ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 500 युवाओं को 50 टीमों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक टीम के लिए एक टीम लीडर नियुक्त किया जाएगा। पुरानी ऊन मिल लाडनूं के पीछे स्थित ग्राउंड में इस विवाह सम्मेलन के आयोजन का स्थल निर्धारित किया गया है। इस को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता निरंतर जुटे हुए है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements