विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लाडनूं में दो वरिष्ठ छायाकारों सोनी व आकाश का हुआ सम्मान,
लाडनूं फोटोग्राफर एसोसिएशन के समारोह में फोटोग्राफी के पूरे इतिहास और आधुनिक स्वरूप पर हुआ विस्तृत चिंतन
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एसके मैरिज गार्डन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ छायाकार बुद्धि प्रकाश सोनी सुजानगढ़ ने फोटोग्राफी की यात्रा के बारे में शुरू की स्थितियों से लेकर अब तक के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल फोटोग्राफी को टेक्निकल आर्ट बताते हुए सभी फोटोग्राफरों से अपने हुनर को आधुनिकता के साथ जोड़े रखने की जरूरत बताई। समारोह में सम्मानित होने वाले लाडनूं के वरिष्ठ फोटोग्राफर शंकर आकाश ने अपने सम्बोधन में एक चित्र को हजार शब्दों के बराबर बताते हुए कहा कि छायाकारी और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक होते हैं। उन्होंने वर्तमान में फोटोग्राफी क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं बताते हुए कहा कि फोटोग्राफी का क्षेत्र आज इतना विस्तार ले चुका है कि इस क्षेत्र में अनेक प्रोफेशनल कोर्सेज संचालित किये जा रहे हैं। इनकी मदद से व्यक्ति उच्च स्तर का रोजगार प्राप्त कर सकता है। दक्षता के बाद फिल्म इंडस्ट्री, इवेंट मैनेजमेंट आदि के अलावा भी अनेक कार्यक्षेत्र उसके सामने होते हैं। उन्होंने फोटोग्राफी की इजाद से लेकर विकास के सफर को भी रेखांकित किया और बताया कि फोटोग्राफी का महत्व दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।
लाडनूं के फोटोग्राफरों की कला की प्रशंसा की
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रावत खां ने फोटोग्राफी को विशेष व्यवसाय बताते हुए लाडनूं में सभी फोटोग्राफरों के कार्य की सराहना की और इसकी सतत् प्रगति की कामना की। प्रभात वर्मा ने फोटोग्राफी को कला और व्यवसाय दोनों बताते हुए पत्रकारिता और न्याय व्यवस्था में इसके महत्व को प्रतिपादित किया। वरिष्ठ शिक्षाविद् व पर्यावरण चिंतक बजरंगलाल जेठू ने फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही शंकर आकाश के बचपन से लेकर वर्तमान तक के सफर के बारे में संक्षेप में बताते हुए उसे प्रतिभाशाली फोटोग्राफर बताया। कुल्हरी फोटो कवर लैब सुजानगढ़ के रामनिवास जाट ने फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों और कलर लैब के सहयोग के बारे में जानकारी दी।
इन सबका किया गया सम्मान-अभिनंदन
कार्यक्रम में क्षेत्र के दो वरिष्ठ फोटोग्राफरों के रूप में वयोवृद्ध फोटोग्राफर एवं यूट्यूबर मंगलचंद सोनी जसवंतगढ़ एवं फोटोग्राफर व पत्रकार शंकर आकाश को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। इनके अलावा भामाशाह दानदाता अजीत सिंह चोरड़िया (सूरत प्रवासी) का भी अभिनंदन किया गया। उनकी अनुपस्थिति में उनके सम्मान पत्र को विशिष्ट अतिथि मूलचंद घोषल ने ग्रहण किया। समारोह के दौरान लाडनूं के तीन लोकतंत्र सेनानियों स्व. चंद्रसिंह परिहार (उनके पुत्र हनुमंत सिंह परिहार), प्रकाश वर्मा व सवाई सिंह चौहान का सम्मान भी किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार बजरंग लाल जेठू व वरिष्ठ चित्रकार हरजी सैनिक को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों व पार्षद सुमित्रा आर्य व अन्य प्रमुख लोगों का स्वागत-सम्मान भी एसोसिएशन के संरक्षक भंवर लाल वर्मा, अध्यक्ष विमल सैनी, महामंत्री अनूप लोहिया, उपाध्यक्ष दिनेश स्वामी, मंत्री आसिफ सिसोदिया, कोषाध्यक्ष मुकुल आकाश, सचिव नवीन जैन, संगठन मंत्री मोहम्मद खान, ग्रामीण मंडल प्रमुख अक्षय पारीक, विशाल वर्मा, राजू सिंह रताऊ, नईम शेख आदि ने किया।
ये सब रहे समारोह के अतिथिगण
समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष रावत खान ने की एवं समाजसेवी मूलचंद घोषल मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाधिकारी रामनिवास मीणा, अजा नेता कालूराम गैनाणा, समाजसेवी प्रभात वर्मा, पार्षद नौशाद अली सिसोदिया, पूर्व पार्षद रमजान अली सिसोदिया थे। अन्य विशिष्ट व्यक्तित्व के रूप में समारोह में राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या एवं पार्षद सुमित्रा आर्य, अमजद खान, आरिफ रतनगढ़, वरिष्ठ फोटोग्राफर तपस्वी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर, अनूप तिवाड़ी, रामसिंह रैगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के संरक्षक भंवरलाल वर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शंकर आकाश ने किया। कार्यक्रम में लाडनूं क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अलावा सुजानगढ़ और रतनगढ तक के फोटोग्राफरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।