लाडनूं के एक ही क्षेत्र में एक रात में टूटे दो मकानों के ताले, चोरों ने किया हाथ साफ, वारदात के समय सूने थे दोनों मकान, पुलिस ने जायजा लिया, रिपोर्ट से पता चलेगा चोरी गया सामान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के एक ही क्षेत्र में एक रात में टूटे दो मकानों के ताले, चोरों ने किया हाथ साफ,

वारदात के समय सूने थे दोनों मकान, पुलिस ने जायजा लिया, रिपोर्ट से पता चलेगा चोरी गया सामान

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर के एक ही क्षेत्र में विगत रात्रि दो मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लिए। दोनों की मकान उस समय सूने थे।श, जिसका लाभ चोरों ने उठाया। पारीक भवन के पास हुई इन चोरी की वारदातों में चोर ताले तोड़ कर घर में घुसे और अंदर अलमारियों, संदूकों आदि का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया तथा चोरी को अंजाम दिया। इनमें विदेश रहने वाले मनोज पीपलवा पुत्र मदन गोपाल शर्मा के मकान में किराएदार रहता था, जो रक्षाबंधन के अवसर पर गांव गया हुआ था। उसी क्षेत्र में रहने वाले रामाकिशन शर्मा भी बाहर गए हुए थे। पीछे से बीती रात चोरों ने दोनों के यहां धावा बोल दिया और ताले तोड़ कर हाथ साफ कर लिए। सुबह पड़ौसियों ने ताले टूटे देखकर हल्ला मचाया और पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस के पहुंचने पर इन घरों में सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और घर में अलमारियों के ताले टटे हुए थे। इस बारे में मकान मालिकों की तरफ से रिपोर्ट और जानकारी प्राप्त होने पर ही चोरी गए सामान और उसके मूल्य का पता चल पाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन