लाडनूं के एक ही क्षेत्र में एक रात में टूटे दो मकानों के ताले, चोरों ने किया हाथ साफ,
वारदात के समय सूने थे दोनों मकान, पुलिस ने जायजा लिया, रिपोर्ट से पता चलेगा चोरी गया सामान
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर के एक ही क्षेत्र में विगत रात्रि दो मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लिए। दोनों की मकान उस समय सूने थे।श, जिसका लाभ चोरों ने उठाया। पारीक भवन के पास हुई इन चोरी की वारदातों में चोर ताले तोड़ कर घर में घुसे और अंदर अलमारियों, संदूकों आदि का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया तथा चोरी को अंजाम दिया। इनमें विदेश रहने वाले मनोज पीपलवा पुत्र मदन गोपाल शर्मा के मकान में किराएदार रहता था, जो रक्षाबंधन के अवसर पर गांव गया हुआ था। उसी क्षेत्र में रहने वाले रामाकिशन शर्मा भी बाहर गए हुए थे। पीछे से बीती रात चोरों ने दोनों के यहां धावा बोल दिया और ताले तोड़ कर हाथ साफ कर लिए। सुबह पड़ौसियों ने ताले टूटे देखकर हल्ला मचाया और पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस के पहुंचने पर इन घरों में सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और घर में अलमारियों के ताले टटे हुए थे। इस बारे में मकान मालिकों की तरफ से रिपोर्ट और जानकारी प्राप्त होने पर ही चोरी गए सामान और उसके मूल्य का पता चल पाएगा।
