स्वर्णकार की दुकान में घर के रास्ते से घुस कर चोरों ने किया हाथ साफ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

स्वर्णकार की दुकान में घर के रास्ते से घुस कर चोरों ने किया हाथ साफ

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गूजरों का बास में एक मकान में घुस कर चोरों ने मकान के अंदर से खुलकी दुकान में से सोने-चांदी के जेवरात आदि चुरा कर ले गए। सुबह पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर जायजा लिया। इस चोरी के बारे में स्वर्णकार महालचंद सोनी पुत्र पूनमचंद सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार वह और उसकी पत्नी शुक्रवार 23 अगस्त रात्रि को अपने मकान-दुकान के सारे ताले बंद कर सो गए। अगले दिन सुबह 4.30 बजे उठे तो उन्हें इस चोरी का पता चला। उन्होंने देखा कि चोर रात के समय में पड़ौस के घर की तरफ से उसके मकान में घुसे और मकान के अंदर से दुकान के दरवाजे को खोलकर दुकान में रखे सोने के लंूग-कांटा नाक के 110-115 नग, चांदी का छतर वजन 700 ग्राम, बच्चों के हाथ के कड़े नग 40 वजन 500 ग्राम, घुघरा कड़ी का 115 ग्राम के लगभग, पुरानी चांदी की टूटफूट 400 ग्राम, बिंटी-बिछुड़ी 350 ग्राम, पायजेब जोड़ी 3, वजन 150 ग्राम व सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर आदि चुराकर ले गए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements