स्वर्णकार की दुकान में घर के रास्ते से घुस कर चोरों ने किया हाथ साफ
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गूजरों का बास में एक मकान में घुस कर चोरों ने मकान के अंदर से खुलकी दुकान में से सोने-चांदी के जेवरात आदि चुरा कर ले गए। सुबह पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर जायजा लिया। इस चोरी के बारे में स्वर्णकार महालचंद सोनी पुत्र पूनमचंद सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार वह और उसकी पत्नी शुक्रवार 23 अगस्त रात्रि को अपने मकान-दुकान के सारे ताले बंद कर सो गए। अगले दिन सुबह 4.30 बजे उठे तो उन्हें इस चोरी का पता चला। उन्होंने देखा कि चोर रात के समय में पड़ौस के घर की तरफ से उसके मकान में घुसे और मकान के अंदर से दुकान के दरवाजे को खोलकर दुकान में रखे सोने के लंूग-कांटा नाक के 110-115 नग, चांदी का छतर वजन 700 ग्राम, बच्चों के हाथ के कड़े नग 40 वजन 500 ग्राम, घुघरा कड़ी का 115 ग्राम के लगभग, पुरानी चांदी की टूटफूट 400 ग्राम, बिंटी-बिछुड़ी 350 ग्राम, पायजेब जोड़ी 3, वजन 150 ग्राम व सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर आदि चुराकर ले गए।