लाडनूं में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, पुलिस ने कहा गश्त बढ़ाई जाएगी
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। थाना क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं के चलते आमजन का आक्रोश बढ़ने लगा है। रविवार रात्रि माया नगरी में शंकरलाल नागा के घर चोरी की वारदात एवं चैन तोड़़ने के चक्कर में महिला को जान से मारने के प्रयास को लेकर समाज के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर विरोध प्रकट किया। इसे लेकर शहर के व्यापारियों व गणमान्य लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस उप निरीक्षक प्रकाश चंद को सारी स्थिति व घटना के बारे में अवगत करवाते हुए क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, रात्रि पुलिस गश्त को मज़बूत करने व चोरियों का खुलासा करने की मांग की।
दो दिनों में चोरों पर सख्त कार्रवाई व गश्त होगी मजबूत
इस पर पुलिस अधिकारी प्रकाश चंद ने आगामी दो दिनों में चोरों पर कार्रवाई करने व सादा वर्दी में पुलिस की गश्त बढाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर व्यवसायी कैलाश घोड़ेला, बाबूलाल गेधर, राजकुमार, ओम नागा, मुकेश नाई, ओम बिश्नोई, राजेन्द्र कुमार चोटिया, गोविंद सिवोटा, सिद्धार्थ कलाल, मोहम्मद असलम, महालचन्द सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।