नगर पालिका ईओ व पार्षदों के बीच हुई झड़प ने पकड़ा तूल, पुलिस में मामला दर्ज,
कर्मचारियों ने रोषग्रस्त होकर कार्यालय पर ताला जड़ा और थाने में डाला डेरा
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका में गुरुवार को हंगामे के बाद ताले लगा दिए गए और पुलिस थाने पहुंच कर मुकदमा तक दर्ज करवा दिया गया है। यह सब पिछले कुछ समय से कुछ पार्षदों के असंतोष का परिणाम रहा। पार्षद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था को लेकर गुस्साए हुए थे। बुधवार को ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा के पास इन्हीं मुद्दों को लेकर काफी गहमागहमी हो गई। ईओ ने इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट देकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है।
बेअसर रही समझाइश, मामला दर्ज हुआ
नगर पालिका कार्यालय में हुई झड़प के बाद पालिका में सभी कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त हो गया और वे सभी नगर पालिका कार्यालय पर ताला जड़ कर सभी पुलिस थाने पहुंच गए। इधर जानकारी मिलते ही कुछ पार्षद भी पुलिस थाने पहुंच गए। वहां पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने उनसे समझाइश की। बाद में ईओ जितेन्द्र कुमार मीणा की पार्षद राजेश भोजक के विरुद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी घटनाक्रम को लेकर एक रिपोर्ट पुलिस को दी है। पार्षद राजेश भोजक ने भी ईओ के विरुद्ध एक रिपोर्ट पुलिस को दी है।
परस्पर कहासुनी के बाद पकड़ा मामले ने तूल
बताया जा रहा है कि अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा तथा पार्षद राजेश भोजक व पार्षद संदीप प्रजापत के बीच शहर की समस्याओं पर बात करते आपसी कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया। दोनों पक्ष पुलिस थाने में जमा हो गए और नगर पालिका के कर्मचारियों ने कार्यालय के ताला जड़ कर पुलिस थाने में देर शाम तक डेरा डाले रखा। राजेश भोजक का कहना है कि ईओ उन्हें पहले भी धमकियां देते रहे हैं, जिसकी उन्होंने शिकायत भी कर रखी है।
ईओ पर काम का कहने पर धमकियां देने का, तो पार्षदों पर बिना काम कार्यालय में बैठकर काम में बाधा का आरोप
पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका के ईओ को जब भी किसी काम के लिए कहा जाता है, तो वह उन्हें धमकियां देते हैं और समय पर काम और उनकी सुनवाई नहीं करते। इधर ईओ मीणा का कहना है कि पार्षद सुबह से लेकर शाम तक दिन भर नगर पालिका कार्यालय में जमावड़ा डाले बैठे रहते हैं, जिससे नगरपालिका में राजकार्य प्रभावित होता है। डिप्टी विक्की नागपाल ने बताया कि ईओ जितेंद मीणा की रिपोर्ट के आघार पर पार्षद राजेश के विरुद्ध एससीएसटी व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है। वही पार्षद राजेश की ओर से भी ईओ के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
