डीडवाना जिले के नए कलेक्टर होंगे पुखराज सेन और एसपी होंगे हनुमान प्रसाद मीणा, राज्य सरकार ने 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीडवाना जिले के नए कलेक्टर होंगे पुखराज सेन और एसपी होंगे हनुमान प्रसाद मीणा,

राज्य सरकार ने 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

लाडनूं/डीडवाना (kalamkala.in)। डीडवाना-कुचामन जिले के जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला करते हुए राज्य सरकार ने नए पदस्थापन किए हैं। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के अन्तर्गत संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी करके 22 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस आदेश के अनुसार डीडवना-कुचामन जिला के कलेक्टर बालमुकुंद असावा को यहां से स्थानान्तरित करते हुए राजसमंद जिले के लिए जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है। डीडवाना-कुचामन जिले के लिए उनके स्थान पर पुखराज सेन को लगाया गया है। आईपीएस पुखराज सेन इससे पूर्व जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे। वहां से उन्हें स्थानान्तरित करके डीडवाना कलेक्टर के रूप में पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने एक अन्य आदेश द्वारा पुलिस विभाग के 58 आईपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण किया है। इसमें बूंदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा को डीडवाना-कुचामन जिले के लिए पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। डीडवाना में कार्यरत पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा को यहां से स्थानान्तरित करकेे बूंदी जिले के लिए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापना आदेश दिए गए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements