डीडवाना जिले के नए कलेक्टर होंगे पुखराज सेन और एसपी होंगे हनुमान प्रसाद मीणा,
राज्य सरकार ने 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले
लाडनूं/डीडवाना (kalamkala.in)। डीडवाना-कुचामन जिले के जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला करते हुए राज्य सरकार ने नए पदस्थापन किए हैं। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के अन्तर्गत संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी करके 22 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस आदेश के अनुसार डीडवना-कुचामन जिला के कलेक्टर बालमुकुंद असावा को यहां से स्थानान्तरित करते हुए राजसमंद जिले के लिए जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है। डीडवाना-कुचामन जिले के लिए उनके स्थान पर पुखराज सेन को लगाया गया है। आईपीएस पुखराज सेन इससे पूर्व जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे। वहां से उन्हें स्थानान्तरित करके डीडवाना कलेक्टर के रूप में पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने एक अन्य आदेश द्वारा पुलिस विभाग के 58 आईपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण किया है। इसमें बूंदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा को डीडवाना-कुचामन जिले के लिए पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। डीडवाना में कार्यरत पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा को यहां से स्थानान्तरित करकेे बूंदी जिले के लिए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापना आदेश दिए गए हैं।