लाडनूं की छात्राओं ने लिया भारतीय युवा संसद में हिस्सा, जैविभा विश्वविद्यालय की छात्राओं का संसद में प्रस्तुतिकरण रहा सराहनीय

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं की छात्राओं ने लिया भारतीय युवा संसद में हिस्सा,

जैविभा विश्वविद्यालय की छात्राओं का संसद में प्रस्तुतिकरण रहा सराहनीय

लाडनूं (kalamkala.in)। लोकतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भारतीय युवा संसद में जैन विश्वभारती संस्थान लाडनूं की 3 छात्राओं ने डीडवाना-कुचामन जिले का प्रतिनिधित्व किया। तीन दिवसीय इस ‘भारतीय युवा संसद’ के आयोजन के दौरान इन छात्राओं अभिलाषा स्वामी, खुशी जोधा व धीरज राठौड़ ने अपना वक्तव्य प्रस्तुतिकरण किया तथा इसके अलावा प्रश्नोत्तरी एवं ओपन डिबेट में भी भाग लिया। इस युवा संसद कार्यक्रम में 24 राज्य एवं चार देशों के युवा सांसदों ने भाग लिया। इन तीनों छात्राओं के सराहनीय प्रस्तुतिकरण के बाद सफल होकर वापस जैविभा विश्वविद्यालय लौटने पर कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ व शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने उनका सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकमनाएं प्रदान की। कुलपति प्रो. दूगड़ ने बताया कि संस्थान में शैक्षणिक के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशालाओं के कारण यहां के विद्यार्थी अपने जीवन में निरन्तर आगे बढ पाते हैं।

महत्वपूर्ण लोगों व राजनैतिक हस्तियों के बीच किया प्रस्तुतिकरण

राजस्थान के जयपुर में आयोजित इस लोकतंत्र दिवस राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘भारतीय युवा संसद- 2024’ में जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं से छात्राओं अभिलाषा स्वामी, खुशी जोधा व धीरज राठौड़ ने भाग लिया एवं अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस युवा संसद कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ किशन राव बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादिर, संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पवन कुमार शर्मा, मीडिया के जाने-माने व्यक्तित्व डॉ. अयनजीत सेन, नागालैंड के विधानसभा अध्यक्ष शरींगन लोंगकुमार, मेघालय के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नुमाल मोमिन, राज्यसभा के सदस्य डॉ. बलबीर सिंह सेचीवाल, जयपुर नगर निगम के उप महापौर, भारतीय युवा संसद के कन्वीनर आशुतोष जोशी, पूर्व आईपीएस ऑफिसर भारती घोष, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित लोक गायिका बेगम बतुल एवं जाने-माने विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements