लाडनूं की छात्राओं ने लिया भारतीय युवा संसद में हिस्सा,
जैविभा विश्वविद्यालय की छात्राओं का संसद में प्रस्तुतिकरण रहा सराहनीय
महत्वपूर्ण लोगों व राजनैतिक हस्तियों के बीच किया प्रस्तुतिकरण
राजस्थान के जयपुर में आयोजित इस लोकतंत्र दिवस राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘भारतीय युवा संसद- 2024’ में जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं से छात्राओं अभिलाषा स्वामी, खुशी जोधा व धीरज राठौड़ ने भाग लिया एवं अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस युवा संसद कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ किशन राव बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादिर, संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पवन कुमार शर्मा, मीडिया के जाने-माने व्यक्तित्व डॉ. अयनजीत सेन, नागालैंड के विधानसभा अध्यक्ष शरींगन लोंगकुमार, मेघालय के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नुमाल मोमिन, राज्यसभा के सदस्य डॉ. बलबीर सिंह सेचीवाल, जयपुर नगर निगम के उप महापौर, भारतीय युवा संसद के कन्वीनर आशुतोष जोशी, पूर्व आईपीएस ऑफिसर भारती घोष, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित लोक गायिका बेगम बतुल एवं जाने-माने विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।