आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन, जावा बास डिस्पेंसरी में शुरू शिविर में पहले दिन ही जुटी भीड़

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन,

जावा बास डिस्पेंसरी में शुरू शिविर में पहले दिन ही जुटी भीड़

लाडनूं (kalamkala.in)। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावाबास के अधीनस्थ सभी वार्डों के नागरिकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी कार्ड) बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस आभा आईडी शिविर के कार्य का निरीक्षण करने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. जोगेंद्र ठोलिया ने शिविर में आकर सभी व्यवस्थाओं, नागरिकों की सुविधाओं, कार्य संचालन का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह शेखावत के निर्देशन में लाडनूं शहरी क्षेत्र में नागरिकों के लिए आभा आईडी बनाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है, शिविर का आयोजन 26 से 28 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावाबास में शुरू किया गया है। इसमें जावाबास, बड़ाबास, गुर्जरों का बास, जाटों का बास, शहरिया बास आदि क्षेत्र के निवासियों की आभा आईडी बनाई जाएगी। आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए नागरिकों को अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लेकर के आना होगा। जावाबास के हेल्थ सुपरवाइजर विकास स्वामी ने बताया कि क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा इस शिविर का प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिरों, मस्जिदों और मदरसो में भी आभा आईडी बनाने के लिए शिविर की सूचना का अनाउंस करवाया जा रहा है, ताकि अधिकतम लोग आभा आईडी कार्ड बनवाने का लाभ उठा सके। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी डा. जोगेन्द्र ठोलिया, ब्लाक हेल्थ सुपरवाइजर विकास स्वामी, नर्सिंग आफिसर मनोज कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम गेणा, कम्प्यूटर आपरेटर सुनील खान, केंप ड्युटी सीएचओ सुभाष कुमावत, चूनाराम जाट, बाबूलाल बुरड़क, अमित साख, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी आदि शिविर स्थल पर मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements