सम्पर्क पोर्टल पर एक माह से लम्बित प्रकरणों को 3 दिनों में निस्तारित करें- पुखराज सैन,
नए जिला कलेक्टर ने ली विभागीय समीक्षा की पहली बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर पुखराज सैन ने गुरुवार को कलक्टर कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सैन ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समयबद्ध रूप से क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर 30 दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों को 3 दिनों में निस्तारित करने एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति हेतु निर्देशित किया। बैठक के प्रारम्भ में जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय लिया और फिर विभागीय योजनाओं एवं कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रविन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल मूलचंद वर्मा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग देवेन्द्र कुमार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।