तंवरा-लोढसर में अवैध खनन के विरोध में आवेशित ग्रामीण करेंगे जयपुर कूच, राजस्व विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों, खनन अधिकारियों, पुलिस, परिवहन विभाग के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

तंवरा-लोढसर में अवैध खनन के विरोध में आवेशित ग्रामीण करेंगे जयपुर कूच,

राजस्व विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों, खनन अधिकारियों, पुलिस, परिवहन विभाग के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के तंवरा गांव में अवैध खनन को रुकवाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रामीणों द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है, अब ग्रामीणों की सहनसीमा कगार पर पहुंच चुकी है और अब आन्दोलन जोर पकड़ता जा रहा है, इसके बावजूद अभी तक प्रशासन और जन प्रतिनिधि सभी कानों में तेल डाल कर सोए हुए लग रहे हैं। समस्या के समाधान की दिशा में किसी का कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है।

जयपुर जाकर लगाएंगे मुख्यमंत्री से गुहार

ग्रामीणों की ओर से अपनी प्रतिक्रिया में बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों तथा खनन विभाग के उच्चाधिकारियों तक ऐसा प्रतीत होता है कि यहां के अवैध खनन माफियाओं से अवैध संबध है‌। इसी कारण अव आवेशित ग्रामीणजनों ने अपनी व्यथा को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाने का मानस बनाया है। ग्रामीण अपना विरोध जताने के लिये शीघ्र ही जयपुर कूच करने वाले हैं।

अवैध खनन से आई बालिका विद्यालय के भवन में दरारें

ग्रामवासियों ने बताया कि अवैध खनन के दूसरी बात नजदीक ही कन्या पाठशाला है, जिसके भवन में दरारें आ चुकी हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है, जिसे लेकर गांव के लोग और अभिभावक चिंतित हैं, लेकिन प्रशासन का रवैया पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना बना हुआ है। अवैध खनन माफिया या राजस्व अधिकारी अथवा खनन विभाग सभी इस अनुचित कार्य के लिए जिम्मेदार हैं। इन अवैध खनन व क्रेशरों के कारण क्षेत्र में बहुत प्रदूषण फैला हुआ है। यहां पास से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। क्रेशरों व खानों से निकलने वाले डम्परों व ट्रकों के ओवरलोडिंग होने के कारण यहां सड़कों पर गिरने वाले कंक्रीट व गिट्टी पत्थरों के कारण आयेदिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बाइक व अन्य गाड़ियों एक्सिडेंट होते भी रहते हैं। गौशाला चौराहे पर इसके हालात देखे जा सकते हैं।

आरटीओ के कार्मिकों को सिर्फ हफ्ता वसूली से मतलब

ग्रामीणों ने बताया कि वसूली में रत रहने वाले परिवहन अधिकारी सब कुछ जानकर भी यहां अंजान बने हुये हैं। इससे ग्रामीण जन आहत हैं। अपना सम्पूर्ण दुखड़ा अब वे जयपुर में मुख्यमंत्री को ही जाकर सुनाएंगे। स्थानीय अधिकारी अपनी जबाबदारी से विमुख हैं और कार्य के प्रति उदासीन हैं। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की मांग की जाएगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements