‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत द्वितीय चरण में तीन ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर जिला कलेक्टर ने किया रवाना, सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ की ओर से जिला प्रशासन को गांवों के लिए दिए गए 5 ऑटो टीपर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत द्वितीय चरण में तीन ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर जिला कलेक्टर ने किया रवाना,

सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ की ओर से जिला प्रशासन को गांवों के लिए दिए गए 5 ऑटो टीपर

डीडवाना (kalamkala.in)। जिले में शहरी क्षेत्र की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र भी साफ-सुथरे रहे, इसी उद्देश्य से सुप्रीम फाउंडेशन के सहयोग से डीडवाना-कुचामन जिले में 5 ऑटो टीपर देने की घोषणा की गई थी। इसके तहत प्रथम चरण में दो ऑटो टीपर सुप्रीम फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए कचरा संग्रह हेतु दिए जा चुके हैं। अब इसके द्वितीय चरण में मंगलवार को 30ऑटो टीपर का और वितरण किया गया है। जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने इन तीनों कचरा संग्रहण ऑटो टीपर्स को जिला कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के कोलिया ग्राम पंचायत के लिए एक, कुचामन उपखंड के कूकनवाली ग्राम पंचायत के लिए एक और मकराना उपखंड के बरवाली ग्राम पंचायत के लिए एक ऑटो टीपर को हरी झंडी दिखाकर जिला कलेक्टर ने रवाना किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पुखराज सैन के अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार मीणा, जिला परिषद के वरिष्ठ सहायक देवाराम ढाका, विकास अधिकारी राहुल भाकर, कोलिया सरपंच मोहनी देवी व अन्य कर्मचारी-अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements