लाडनूं में चावल गोदाम पर कार्रवाई कर 1020 किग्रा चावल जब्त किए, गोदाम किया सीज, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा टीम ने की सक्षम कार्रवाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में चावल गोदाम पर कार्रवाई कर 1020 किग्रा चावल जब्त किए, गोदाम किया सीज,

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा टीम ने की सक्षम कार्रवाई

लाडनूं (kalamkala.in)। दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कड़े कदमों की पालना में एवं जिला कलेक्टर पुखराज सेन के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम का गठन किया। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की यह टीम नागौर से लाडनूं पहुंची। इस टीम ने लाडनूं में कार्रवाई करते हुए आर.एस ट्रेडिंग कम्पनी से 1020 किलो चावलों को सीज किया। इस बारे में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागौर गणपतराम जाट व बाबूलाल चौधरी ने बताया कि लाडनूं से लगातार मिल रही शिकायत के बाद यहां टीम ने एक चावल गोदाम पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज किया है। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के सेम्पल भी लिए गए।‌ सभी सैम्पलों कै लैबोरेटरी भिजवाया जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने और मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मावा, चमचम आदि मिठाई, नमकीन व घी-तेल के सेम्पल लिए 

 इस टीम ने लाडनूं शहर के आर.एस. ट्रेडिंग कंपनी से चावल का नमूना लेने के साथ ही वहां मिलावट के संदेह के आधार पर 1020 किलो चावल सीज किए। इसके अलावा इसके अलावा यहां बस स्टैंड, राहुगेट, जैन आश्रम के पास स्थित स्वीट भंडार से मिठाई के सेम्पल भी प्राप्त किए। टीम ने कृष्णा मावा भंडार से मावा के भी सैम्पल भरे और उन्हें टेस्टिंग के लिए लैबोरेटरी में भिजवाए गए हैं। जय सती जोधपुर स्वीट होम से गुलाब जामुन, पेड़ा, चमचम, नारियल मिठाई, नमकीन और जेसराज महेंद्र कुमार हलवाई से घी, वनस्पति, तेल के नमूने लेकर प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements