भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह की ओर से लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय को 10 लाख की टेस्टिंग मशीन की जाएगी भेंट,
थायरॉइड सहित 25 तरह की जांचें की जा सकेगी नि:शुल्क,
ठाकुर मनोहर सिंह की स्मृति में उनके ही पदचिह्नों पर चल रहे हैं ठाकुर करणी सिंह, मनोहर सिंह जयंती समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
लाडनूं (kalamkala.in)। पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की स्मृति में स्थानीय राजकीय उपजिला चिकित्सालय में थायराइड सहित 25 प्रकार की जांचों के लिए 10 लाख की लागत की एक स्वचालित मशीन उनके पुत्र ठाकुर करणीसिंह द्वारा अपने पिता के जन्मदिवस पर प्रदान की जाएगी। भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह ने यहां 14 नवम्बर गुरुवार को प्रातः 10 बजे आयोज्य ठाकुर मनोहर सिंह की जन्म जयंती पर समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बताया कि जयंती के इस अवसर पर लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में भेंट की जाने वाली इस मशीन से थाइराइड सहित कुल 25 प्रकार की जांचे करने के लिए 10 लाख रुपयों लागत की इस स्वचालित मशीन से भविष्य में होने वाली नि:शुल्क जांचों के लिए अभी तक प्रत्येक रोगी को 3500 रुपयों तक का व्यय करना पड़ता था। लाडनूं एवं आस पास के क्षेत्र में किसी भी राजकीय चिकित्सालय में ये मशीन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि वे यह सब अपने पिता स्व. ठा. मनोहर सिंह का अनुकरण करते हुए एवं उनकी व अपने पूर्वजों की प्रेरणा से कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह ने अपने समय में जलदाय विभाग को पानी की टंकी के लिए और विद्युत विभाग को ग्रिड सब स्टेशन बनाने के लिए अपनी बहुमूल्य भूमि दान की थी। उनके पिता एवं करणी सिंह के दादाजी ठाकुर बाल सिंह ने भी 95 वर्ष पूर्व इसी श्री रामआनन्द गौशाला की स्थापना के लिए नगर के समीप 70 बीघा भूमि प्रदान की थी। संयोगवश उसी गौशाला के प्रांगण में ठाकुर मनोहर सिंह की जन्म जयंती समारोह का आयोजन 14 नवम्बर गुरुवार को प्रातः 10 बजे से होने रहा है। इस अवसर पर गौशाला में गौवंश को हरा चारा, गुड़ और लापसी खिलाई जाएगी। जनसेवा के इस इतिहास के कारण ही ठाकुर परिवार आज क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय परिवारों में से एक है।
