सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा उपायों पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश,
जिला कलेक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में सभी विभागों ने लिया हिस्सा
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा उपायों पर पीडब्यूडी, एनएचएआई, IRad, एनएच, आरएसआरडीसी, रिडकोर, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग आदि के अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के सुझाव मांगे गये और सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए निर्देशित किया।
बालवाहिनी वाहनों की सुरक्षा, ऑवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, टोल रोड पर प्रभावी पेट्रोलिंग, जिले के सम्पूर्ण ब्लैक स्पॉट के सुधार और रोड सेफ्टी कार्य करवाने के सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये।
