अमेरिका की बहू ने भारत आकर लिए डीडवाना के युवक से सात फेरे, सोशल मीडिया पर छाई इस शादी को मंडूकरा के लोग मानते हैं भारतीय संस्कृति की जीत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अमेरिका की बहू ने भारत आकर लिए डीडवाना के युवक से सात फेरे,

सोशल मीडिया पर छाई इस शादी को मंडूकरा के लोग मानते हैं भारतीय संस्कृति की जीत

डीडवाना (kalamkala.in)। डीडवाना जिले के छोटे से गांव मंडूकरा के निवासी मुकेश गोदारा की अनोखी प्रेम कहानी और शादी इन दिनों सुर्खियों में है। सात समुंदर पार अमेरिका के कैलिफोर्निया की निवासी मैरियन गुईडरा से शादी कर मुकेश ने अपने गांव को चर्चा का विषय बना दिया है। खास बात यह है कि यह शादी पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई, जो डीडवाना के मंडूकरा गांव और कुचामन के एक आलीशान रिसॉर्ट में संपन्न हुई। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। विदेशी दुल्हन के भारतीय परिधान और पारंपरिक आभूषणों में सजने-संवरने की तस्वीरें लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। मंडूकरा गांव के लोग इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने विदेशी बहू को अपनाकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं की महत्ता को बढ़ावा दिया है।

अमेरिका में शुरू प्रेम कहानी और यहां हुई वैदिक रीति से शादी

मुकेश गोदारा 2017 में अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया। 2021 में उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया निवासी और पेशे से सरकारी शिक्षिका मैरियन गुईडरा से हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर प्यार में। दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बताया। मुकेश के परिवार ने छह महीने पहले अमेरिका जाकर मैरियन और उनके परिवार से मुलाकात की। रिश्ते को औपचारिक रूप देने के लिए अमेरिका में सगाई की रस्म पूरी की गई। मैरियन का परिवार भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों से बहुत प्रभावित हुआ और उन्होंने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार किया।

किया गया हिंदू परंपराओं का पालन

हाल ही में मुकेश और मैरियन की शादी मंडूकरा गांव में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई। शादी के दौरान मंडप में मंत्रोच्चार, सात फेरे, हथलेवा, मांग-भराई और पवित्र अग्नि के समक्ष वचनबद्धता के पल देखकर सभी अतिथि भावविभोर हो गए। शादी की अन्य रस्में कुचामन के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गईं, जहां दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों ने खुशी मनाई। यह शादी न केवल एक अनूठी प्रेम कहानी है, बल्कि यह दर्शाती है कि संस्कृतियों की भिन्नता भी सच्चे प्यार के रास्ते में बाधा नहीं बन सकती।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements