ओड़ींट में मिनी ट्रक ने रास्ते के एक तरफ खड़े वृद्ध को दीवार में पिचका कर छाती की 6 पसलियां तोड़ी, गंभीर हालत में बीकानेर में भर्ती हैं घायल वृद्ध

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ओड़ींट में मिनी ट्रक ने रास्ते के एक तरफ खड़े वृद्ध को दीवार में पिचका कर छाती की 6 पसलियां तोड़ी,

गंभीर हालत में बीकानेर में भर्ती हैं घायल वृद्ध

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम ओड़ींट में एक वृद्ध व्यक्ति को एक मिनी ट्रक ने रास्ते के एक तरफ खड़े व्यक्ति को टक्कर मारी कर दीवार में पिचका दिया, जिससे उसकी सीने की छह पसलियां टूट गई और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज बीकानेर में चल रहा है। घायल की वृद्धा पत्नी ने इस हादसे की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह बताया गया है रिपोर्ट में

हादसे की रिपोर्ट में मुन्नी कवंर (61) पत्नी नानूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी ओड़ींट ने बताया है कि गत 14 नवम्बर को करीब 9.30 बजे उसके पति नानुसिंह बकरी आदि लेकर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। घर से निकलकर थोड़ा आगे नरुका चौक (ओड़ींट) के पास पहुंचने पर पीछे से तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए एक मिनी ट्रक नम्बर आरजे 44 जीए 2158, जिसमें फूस भरा हुआ था, उसके पति के एक साईड में होने के बावजूद थे, उस ट्रक ड्राईवर ने अपने ट्रक को उनकी तरफ लाकर उसके पति को ट्रक और दिवार के बीच में दबा दिया। इससे वे गम्भीर घायल हो गये। उनके हाथ पर गम्भीर चोट आई और अन्दरुनी चोटें भी आई।राह चलते लोगों ने उसके पति को प्राथमिक उपचार के लिए घोड़ावत अस्पताल लाडनूं पहुंचाया, जहां हालत और ज्यादा गम्भीर होने पर उन्हें हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया। तब उन्हें बीकानेर ले जाया गया। जहां भर्ती करके उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में उसके पति के छाती की 6 पसलियां टूट गई। पति की हालत ज्यादा गम्भीर होने व इलाज चलने के कारण उसे रिपोर्ट देने में देरी हुई। पुलिस ने धारा 125, (ए), 181 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर उसकी तफतीश हेड कांस्टेबल रोशन लाल को सौंपी है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements