साईबर क्राईम, महिला उत्पीड़न और प्राणी संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जागरूकता सेमिनार 18 दिसम्बर को,
रीयल हेल्प ब्यूरो के तत्वावधान में नई दिल्ली में किया जाएगा आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। न्याय, मानवाधिकार, महिला उत्थान, शिक्षा, समाजसेवा आदि कार्यों में सतत् संलग्न राष्ट्रीय संगठन ‘रीयल हेल्प ब्यूरो’ के तत्वावधान में एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम (सेमिनार) का आयोजन 18 दिसंबर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के आॅडिटोरियम में किया जाएगा। इसमें राजस्थान से भी काफी पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। रीयल हेल्प ब्यूरो की राजस्थान ईकाई की महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा आर्य ने बताया कि साइबर क्राइम, एनीमल क्रूयल्टी एवं रेस्पेक्ट फीमेल को लेकर आयोजित इस लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम में ब्यूरो से जुड़े देश भर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में विचारणीय विषयों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न, शारीरिक शोषण एवं दुष्कर्म जैसी घटनाओं के खिलाफ अभियान छेड़कर न्याय दिलाने में मदद के उपायों, साइबर क्राइम से बचने और साईबर अपराध का शिकार बने पीड़ित को न्याय दिलाने के तरीकों तथा जीव-जंतु, पशु-पक्षियों आदि प्राणियों पर हमला या डंडे मार कर जानवरों को पीड़ित करने, अथवा उनके स्थान से उठाकर कहीं दूसरी जगह छोड़ना व क्रूरता पूर्वक उनकी जान लेने वालों पर की जाने वाली कार्यवाही और सजा एवं न्याय के लिए की जाने वाली शिकायत के विभिन्न पहलुओं आदि पर शामिल रहेंगे। इन सभी विषयों पर विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा तथा इन पर सामुहिक विचार-विमर्श किया जाएगा। रीयल हेल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तसीम अहमद ने बताया कि इस विधिक जागरूकता सेमिनार में देश के सभी प्रदेशों से ’रीयल हेल्प ब्यूरो’ के पदाधिकारीगण एवं इस कार्यक्रम से ब्यूरो के कार्यक्रम और दिशा-निर्देश तय होंगे। इस सेमिनार के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों सहित महान विभूतियों को ’रीयल गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित भी किया जाएगा।
