दताऊ गांव के सरकारी स्कूल को आधा बीघा जमीन के दान पर तहसीलदार ने की भामाशाह की सराहना
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम दताऊ में राजकीय विद्यालय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भामाशाह नोपाराम पुत्र स्व. मालू राम ईशरावां निवासी ग्राम दत्ताऊ ने आधा बीघा जमीन का दान किया। दानदाता नोपाराम की शिक्षा और गांव के बच्चों के विकास की भावना को समझते हुए अपनी जमीन को भेंट किया, जिसके लिए तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे ने उनकी भावभीनी सराहना की। अपने ग्राम के विद्यालय शहीद प्रहलाद सिंह जोधा; राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दत्ताऊ की अति आवश्यकता को देखते हुए विद्यालय भवन के संलग्न अपनी लगभग आधा बीघा भूमि को उन्होंने भूमिदान सम्बंधी कागजात तैयार करवा कर तहसीलदार अनिरुद्ध देव पाण्डेय, राकेश कुमार शर्मा, सांवराद के सरपंच सुधीर चोटिया, रामेश्वर पटेल आदि की उपस्थिति में प्रधानाचार्य दिनेश पुरी व विद्यालय सचिव व प्रेरक रामनिवास ईशरावां व अध्यापकों को भेंट किए। इसके लिए प्रेरक सहित विद्यालय परिवार व तहसीलदार अनिरुद्ध देव पाण्डेय ने इस नेक कार्य के लिए दानदाता नोपाराम की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि अगर भामाशाह देश और गांव के विकास की भावना से आगे आए तो बहुत बड़ा परिवर्तन संभव है।
