लाडनूं में घर-घर पार्सल पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय ने किया एक लाख से अधिक का घपला, पार्सल में माल बदला, प्राप्त राशियां कम्पनी में जमा नहीं दी, पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में घर-घर पार्सल पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय ने किया एक लाख से अधिक का घपला,

पार्सल में माल बदला, प्राप्त राशियां कम्पनी में जमा नहीं दी, पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। घर-घर जाकर डिलीवरी करने वाले एक युवक द्वारा अपनी नियोक्ता कम्पनी और उपभोक्ताओं के साथ चोरी व धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है, जिसमें फ्लिपकार्ट कम्पनी के पार्सलों में सामान बदल देने, उनसे छेड़छाड़ करने और उपभोक्ताओं से प्राप्त राशि का गबन करने के आरोप इस युवक पर लगाए गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इस प्रकरण का परिवाद धारा 210 बी.एन.एस.एस 2023 के अन्तर्गत दर्ज करके जांच शुरू की है।

इस प्रकार किया एक लाख से अधिक का घपला

यह मामला यहां पुलिस को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से एक मिला। इसमें शैलेन्द्रसिंह पुत्र पन्नेसिंह जाति राजपूत (निवासी ग्रीनसिटी 23 निवारू रोड, झोटवाडा जयपुर) द्वारा अभियुक्त राकेश गीला पुत्र जगदीश बिश्रोई (निवासी बिश्रोई का बास, अलाय तहसील नागौर) पर इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। इसमें बताया गया है कि वह ‘वन वर्ल्ड लॉजिटिक्स प्राईवेट लिमिटेड’ कम्पनी में डीडवाना-कुचामन जिला में ‘कलस्टर मैनेजर’ के पद पर कार्यरत है। उसकी इस कम्पनी का फ्लिपकार्ट कम्पनी के साथ अनुबंध है तथा फिलीपकार्ट कम्पनी के साथ मिलकर उसकी कम्पनी राजस्थान के कई जिलों में ‘पार्सल डिलेवरी’ का कार्य करती है। कम्पनी की शाखायें भी प्रदेश के सभी जिलों में है। लाडनूं में भी इस कम्पनी की एक शाखा स्थित है। इस लाडनूं शाखा में राकेश गीला पुत्र जगदीश बिश्रोई (निवासी बिश्रोई का बास, अलाय जिला नागौर) सितम्बर, 2021 से कार्य कर रहा था। उसका काम कम्पनी के आदेशानुसार पार्सल को उपभोक्ता तक पहुंचाना था। अप्रैल 2024 में कम्पनी के टीम लीडर नरेन्द्र कुमार द्वारा कम्पनी की हब में ऑडिट करने पर पाया कि 81 हजार 124 रूपये का सी.ओ.डी राशि हब में नहीं है तथा फ्लिपकार्ड द्वारा दी गई टी.आई.डी.एफ.एम.पी.सी 3473691883 राशि 23 हजार 990 रुपयों के पार्सल के साथ छेड़छाड़ करके उस पार्सल में से सामान निकाल कर बदल दिया है। जिसकी सारी जानकारी राकेश के पास है। वह 27 मार्च 2024
से वह कम्पनी शाखा में ड्यूटी पर भी नहीं आया। इस बारे में राकेश से बार-बार फोन से सम्पर्क करने पर बीमारी का कारण बताकर लाडनूं के ऑफिस में आने से आनाकानी करता रहा। अब कुछ दिनों पहले सम्पर्क करने पर उसका फोन भी बंद आने लगा। इस प्रकार राकेश ने राशि 81 हजार 124 रुपए का गबन कर लिया है तथा 23 हजार 990 रुपयों का माल बदल कर चोरी कर लिया है। इस प्रकार राकेश ने 1 लाख 5 हजार 114 रूपयों की राशि का नुकसान कारित किया है। मुल्जिम राकेश ने कम्पनी की शाखा के साथ अमानत में खयानत कर कम्पनी को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

इस प्रकरण में लाडनूं पुलिस ने घटना 27 मार्च व पहले की होने से मामला अपराध धारा 420, 406 आईपीसी में दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रोशन लाल कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements