राम नाम के जाप से होता है जीवन का कल्याण- संत हेमराज जी महाराज, लाडनूं में भदवासी आश्रम के संतों का किया गया भव्य स्वागत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राम नाम के जाप से होता है जीवन का कल्याण- संत हेमराज जी महाराज,

लाडनूं में भदवासी आश्रम के संतों का किया गया भव्य स्वागत

लाडनूं (kalamkala.in)। नागौर में भदवासी आश्रम के ब्रह्मलीन करुणामूर्ति संत मूर्तिराम जी महाराज के शिष्य त्यागी संत हेतमराम महाराज व नेमीराम महाराज लाडनूं आए। वे यहां तिवाड़ी कॉलोनी में स्वर्गीया नानीदेवी तिवाड़ी की प्रथम पुण्यतिथि में शामिल हुए और पुण्यात्मा के प्रति पुष्पार्पण के साथ श्रद्धांजली दी। इस दौरान वहां श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के समक्ष त्यागी संत हेतमराम महाराज ने अपने प्रवचन में जीवन जीने की सार्थक विधि समझाई। उन्होंने राम नाम की महिमा को अपार बताते हुए कहा कि इससे सभी का कल्याण होता है व इससे लोक-परलोक में सिद्धि प्राप्त होती है। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरु मूर्तिराम महाराज के जीवन संस्मरण भी सुनाए। इसके पश्चात् संत नेमीराम महाराज ने सभी को राम नाम का जाप करवाया और पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार तिवारी ने अन्य लोगों के साथ मिल कर सभी आए हुए संतों का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। इस अवसर पर रामकुमार तिवारी के साथ बाबूलाल दाधीच, श्यामसुंदर शर्मा, डॉ. कानाराम डुकिया आदि भी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements