राम नाम के जाप से होता है जीवन का कल्याण- संत हेमराज जी महाराज,
लाडनूं में भदवासी आश्रम के संतों का किया गया भव्य स्वागत
लाडनूं (kalamkala.in)। नागौर में भदवासी आश्रम के ब्रह्मलीन करुणामूर्ति संत मूर्तिराम जी महाराज के शिष्य त्यागी संत हेतमराम महाराज व नेमीराम महाराज लाडनूं आए। वे यहां तिवाड़ी कॉलोनी में स्वर्गीया नानीदेवी तिवाड़ी की प्रथम पुण्यतिथि में शामिल हुए और पुण्यात्मा के प्रति पुष्पार्पण के साथ श्रद्धांजली दी। इस दौरान वहां श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के समक्ष त्यागी संत हेतमराम महाराज ने अपने प्रवचन में जीवन जीने की सार्थक विधि समझाई। उन्होंने राम नाम की महिमा को अपार बताते हुए कहा कि इससे सभी का कल्याण होता है व इससे लोक-परलोक में सिद्धि प्राप्त होती है। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरु मूर्तिराम महाराज के जीवन संस्मरण भी सुनाए। इसके पश्चात् संत नेमीराम महाराज ने सभी को राम नाम का जाप करवाया और पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार तिवारी ने अन्य लोगों के साथ मिल कर सभी आए हुए संतों का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। इस अवसर पर रामकुमार तिवारी के साथ बाबूलाल दाधीच, श्यामसुंदर शर्मा, डॉ. कानाराम डुकिया आदि भी उपस्थित रहे।