नूतन संकल्प लेकर बनाएं नये वर्ष को सकारात्मक- कुलपति प्रो. दूगड़,
लाडनूं में नूतन वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। नव वर्ष के अवसर पर ‘नूतन वर्ष अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जैन विश्वभारती संस्थान के सेमिनार हाॅल में किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने नये वर्ष का स्वागत संकल्प के साथ किए जाने की आवश्यकता बताई और कहा कि नूतन वर्ष पर लिए गये स्वस्थ एवं सकारात्मक संकल्प से पूरे वर्ष को सकारात्मक बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी को नये वर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह वर्ष हम सभी के लिए नई आशाओं और संभावनाओं का वर्ष होगा, ऐसा विश्वास है। उन्होंने संस्थान के लिए नई उंचाइयों का वर्ष सिद्ध होने की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम में प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी, प्रो. रेखा तिवारी, प्रो. जिनेन्द्र जैन, प्रो. बीएल जैन, प्रो. एलके व्यास, डाॅ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, कुलसचिव डाॅ. अजयपाल कौशिक आदि ने भी नए साल की नई उम्मीदों को लेकर अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रो. दामोदर शास्त्री ने मंगलाचरण प्रस्तुत करते हुए शुभकामनायें व्यक्त की। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. युवराज सिंह खंगारोत ने किया। अंत में उप कुलसचिव अभिनव सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।