लोडसर क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोड कंक्रीट भरे ट्रकों के कारण गई सैनिक की जान, सड़क पर बिखरी कंक्रीट से आएदिन होते रहते हैं यहां हादसे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लोडसर क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोड कंक्रीट भरे ट्रकों के कारण गई सैनिक की जान,

सड़क पर बिखरी कंक्रीट से आएदिन होते रहते हैं यहां हादसे

लाडनूं (kalamkala.in)। दलित नेता एडवोकेट हरिश मेहरड़ा लोडसर ने कसूम्बी के लांस नायक पृथ्वीराज मेघवाल (आर्मी) की सड़क हादसे में हुई शहादत को अत्यंत दु:खद घटना बताते हुए हार्दिक संवेदना व्यक्त की और साथ ही इस हादसे के लिए लोढ़सर क्रेशर एरिया से निकलने वाले ट्रकों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा परिवहन विभाग को भी उन्होंने दोषी माना है, क्योंकि वे केवल चौथ वसूली पर ध्यान देते हैं, नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन होने की उन्हें कोई प्रोब्लम नहीं होती। हरीश मेहरड़ा ने बताया कि कसूम्बी गांव से निकलने के बाद इस जवान की कार सड़क पर फैली कंकरीट से पलटी खा गई थी। लोडसर क्रेशर एरिया से ओवरलोडिंग ट्रकों से ऊपर से यह कंक्रीट हाईवे पर गिरती रहती है। इस कारण से आएदिन छोटे-बड़े हादसे लगातार होते रहते हैं। इससे पहले भी इस हाइवे पर फैली कंकरीट से कारण अनेक हादसे हो चुके हैं। इस बारे में प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोडसर पहाड़ी क्षेत्र में धड़ले अवैध वसूली हो रही है और अधिकारी लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं, लेकिन समस्त प्रकार के अवैध कार्यों से आमजन को होने वाले जन-धन की हानि की प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। हरीश मेहरड़ा के अनुसार इस क्षेत्र में सुजानगढ़ और डीडवाना दोनों क्षेत्रों के परिवहन अधिकारी केवल अवैध वसूली करते हैं। उनकी मंथली बंधी हुई है, जिसे लेने आते हैं और लेकर चले जाते हैं। फिर आंख उठा कर भी नहीं देखते।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements