लोडसर क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोड कंक्रीट भरे ट्रकों के कारण गई सैनिक की जान,
सड़क पर बिखरी कंक्रीट से आएदिन होते रहते हैं यहां हादसे
लाडनूं (kalamkala.in)। दलित नेता एडवोकेट हरिश मेहरड़ा लोडसर ने कसूम्बी के लांस नायक पृथ्वीराज मेघवाल (आर्मी) की सड़क हादसे में हुई शहादत को अत्यंत दु:खद घटना बताते हुए हार्दिक संवेदना व्यक्त की और साथ ही इस हादसे के लिए लोढ़सर क्रेशर एरिया से निकलने वाले ट्रकों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा परिवहन विभाग को भी उन्होंने दोषी माना है, क्योंकि वे केवल चौथ वसूली पर ध्यान देते हैं, नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन होने की उन्हें कोई प्रोब्लम नहीं होती। हरीश मेहरड़ा ने बताया कि कसूम्बी गांव से निकलने के बाद इस जवान की कार सड़क पर फैली कंकरीट से पलटी खा गई थी। लोडसर क्रेशर एरिया से ओवरलोडिंग ट्रकों से ऊपर से यह कंक्रीट हाईवे पर गिरती रहती है। इस कारण से आएदिन छोटे-बड़े हादसे लगातार होते रहते हैं। इससे पहले भी इस हाइवे पर फैली कंकरीट से कारण अनेक हादसे हो चुके हैं। इस बारे में प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोडसर पहाड़ी क्षेत्र में धड़ले अवैध वसूली हो रही है और अधिकारी लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं, लेकिन समस्त प्रकार के अवैध कार्यों से आमजन को होने वाले जन-धन की हानि की प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। हरीश मेहरड़ा के अनुसार इस क्षेत्र में सुजानगढ़ और डीडवाना दोनों क्षेत्रों के परिवहन अधिकारी केवल अवैध वसूली करते हैं। उनकी मंथली बंधी हुई है, जिसे लेने आते हैं और लेकर चले जाते हैं। फिर आंख उठा कर भी नहीं देखते।